वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी मनीषा मौण का चयन दिल्ली में होने वाली महिला विश्व मुक्केबाजी स्पर्धा के लिए हो गया है। मनीषा का चयन 57 किलोग्राम भारवर्ग में हुआ है। यह स्पर्धा 15 से 26 मार्च तक होगी, जिसमें विभिन्न देशों के 350 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगी। विजेता खिलाड़ियों के लिए करीब 20 करोड़ रुपये का इनाम भी रखा गया है। मनीषा पटियाला में लगे इंडिया कैंप में अभ्यास कर रही थी। मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। स्पर्धा शुरू होने तक दिल्ली में ही खेल का अभ्यास करेंगी। कोच राजेंद्र सिंह, विक्रम ढुल और गुरमीत सिंह ने बताया कि जिले से स्पर्धा में भाग लेने वाली मनीषा एकमात्र खिलाड़ी हैं। मनीषा का चयन होने पर जिला खेल अधिकारी रामनिवास, गायक एवं जिला पार्षद फौजी कर्मबीर सिंह, अनिल, रणधीर, सुनील, महेंद्र, राज कपूर, कुलदीप, प्रो. गुरदीप, अनूप दीमान सहित सभी खेल प्रशिक्षकों ने बधाई दी है। गुरमीत ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि मनीषा इस स्पर्धा में पदक लेकर ही आएंगी। इससे पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी हैं। बता दें कि मनीषा इस समय खेल विभाग में बाक्सिंग प्रशिक्षक के पद पर तैनात है।