आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान को मनोहर सरकार प्रतिबद्ध : औमप्रकाश यादव

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान को मनोहर सरकार प्रतिबद्ध : औमप्रकाश यादव

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 01 मार्च। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश  सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को मूर्त रूप दे रही है। इतना ही नहीं विकासात्मक सोच के साथ हरियाणा को आगे ले जाने में सरकार जनसेवा को समर्पित होते हुए अंत्योदय की भावना से विकास कार्यों को भी बढ़ावा दे रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव बुधवार को झज्जर स्थित संवाद भवन में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में परिवादों की सुनवाई कर रहे थे। जिला प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव का स्वागत किया। साथ ही जिला भर में चल रही प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया। परिवेदना समिति की बैठक में 14 परिवाद रखे गए,जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री औम प्रकाश यादव ने कहा कि अंत्योदय आरोग्य वर्ष में सरकार आम जनता की शिकायतों व समस्याओं के समाधान और अच्छी सेहत  के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में जनसेवा से जुड़े कार्यां में सजगता बरतते हुए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें। अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार द्वारा लागू योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवेदना समिति की बैठक की सुनवाई उपरांत कहा कि सरकार की ओर से न सिर्फ प्रदेश की जनता की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई की जा रही है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निस्तारण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। यदि प्रक्रिया में समय लगे तो परिवादी को समय सीमा बताएं तथा काम पूरा होने पर उसे सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारी व परिवादी आपसी तालमेल के साथ परिवादी को संतुष्ट करते हुए समाधान कराना सुनिश्चित करें। परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए परिवादों की सुनवाई के बाद मौके पर ही अन्य शिकायतों का निवारण भी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
विकासात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही मनोहर सरकार
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर पूरा फोकस कर रहे हैं। सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है।आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए फिक्रमंद है, इसलिए प्रदेश में नई-नई योजनाएं लागू कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।
बैठक में इन अधिकारियों और गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में प्रशासन की ओर से डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी वसीम अकरम, एडीसी  सलोनी शर्मा, डीएमसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक,एसडीएम बहादुरगढ़ अनिल कुमार, एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार, एसडीएम बादली विशाल, एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक, सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीएसपी राहुल देव, जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह,चेयरमैन नगर परिषद बहादुर गढ़ सरोज राठी, भाजपा नेता दिनेश गोयल, अनिल शर्मा, महिला बाल विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान, मनीष शर्मा नम्बरदार, दिनेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply