वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। वार्ड नंबर 13 के पार्षद मोहित राठी की अगुवाई में एक बार फिर वार्डवासी अपनी सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने पर नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठ गए। वार्ड 13 निवासियोंका कहना है कि डीएमसी के आश्वासन के बाद भी उनके वार्ड में गली निर्माण का कार्य शुरू नहीं करवाया गया। जिस कारण लोगों को आज भी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। गत 23 फरवरी को भी वार्ड 13 के निवासी ईस्सरहेड़ी वाले रास्ते का निर्माण बंद होने से नाराज होकर धरने पर बैठ गए थे, जिस पर डीएमसी जगनिवास ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया था कि 10 दिन के अंदर इस रास्ते का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा, लेकिन डीएमसी समेत नगर परिषद अधिकारियों के आश्वासन व दावे फेल होते नजर आए।
बता दें कि वार्ड नंबर-13 में ईस्सरहेड़ी वाले रास्ते का निर्माण कार्य करीब पिछले एक माह से बंद पड़ा है। जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से रोजाना वार्ड के सैकड़ों लोग गुजरते हैं, लेकिन रास्ता खराब होने के चलते अब उन्हें रोजमर्रा के कार्य करने में भी परेशानी हो रही है। पार्षद मोहित राठी के कहा कि उनके वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले धरने के दौरान डीएमसी के आश्वासन के बाद हमने धरना समाप्त कर दिया था, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी डीएमसी के आदेशों को धत्ता बताकर अपनी मनमानी कर रहे हैं।
भाजपा चेयरपर्सन गली निर्माण को रुकवाकर अपनी ओच्छी राजनीति कर रही है, जबकि पूरा शहर विकास के मामले में पिछड़ रहा है, लेकिन भाजपा के नेता सबका साथ, सबका विकास का नारा देते हैं, जबकि इसके उल्टे शहर के विभिन्न वार्डों के भेदभावपूर्ण रवैया अपनाकर विकास कार्यों को रुकवाने का कार्य कर रहे हैं। धरने पर पहुंचे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने एक बार फिर वार्डवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस रास्ते का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा, जिसके बाद लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।
इस मौके पर कॉलोनीवासियों पार्षद जितेंद्र राठी, पार्षद बिजेंद्र दलाल, कपूर सिंह राठी, मनीष अहलावत, अजय कादियान, पूर्व पार्षद शशि कुमार, अमित बहराना माया राठी, सुदेश राठी, संजय मलिक प्रधान, पंडित परमानंद, अतर सिंह, रोहित राठी, धर्मबीर, महाबीर मलिक, राजबीर दलाल, राधे, संजय फौजी, कृष्ण मनियार, खजान,जीत राठी, जगदीश दहिया, जयभगवान, श्रीभगवान, सुरेश जून, डॉ. अनवर रोहिल्ला, बनवान, विजय लोहचब, रामनिवास, बनवारी यादव, कर्मबीर फोगाट, संतोष, गीता, पुष्पा, सरोज, संगीता,गुड्ढी, मुनिया, साधना, राजवंती, पूनम, सुमन, दर्शना, अंग्रेजो सहित अनेक वार्डवासी मौजूद रहे।