वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़, रोहतक ! रोहतक में जन स्वास्थ्य विभाग (पब्लिक हेल्थ) के डिवीजन अकाउंट ऑफिसर को विजिलेंस ने बीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर उसने रिश्वत ली थी। शिकायत के बाद विजिलेंस ने जाल बिछा कर अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंह को रंग हाथ काबू कर लिया। उससे रुपए बरामद हो गए हैं। भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के अभियांत्रिकी मंडल नंबर दो व तीन कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में डिवीजन अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने बिल पास करने के एवज में रुपए की मांग की थी। इसके बाद आरोपी को बीस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अकाउंट ऑफिसर की जेब से बीस हजार रुपए बरामद किए गए हैं।उन्होंने बताया कि आरोपी अकाउंट ऑफिसर ने ठेकेदार सुंदर सिंह से बीस हजार रुपए भुगतान के बिल पास करने के लिए मांगे थे। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस को की। जिसके आधार पर ठेकेदार के माध्यम से अकाउंट ऑफिसर को पकड़ा गया है। आरोपी से इस मामले में अभी पूछताछ की जाएगी।