मेधा भूषण ने आज गांव समचाना में नशे के विरुद्ध व नशे की रोकथाम हेतू किया जागरूक

मेधा भूषण ने आज गांव समचाना में नशे के विरुद्ध व नशे की रोकथाम हेतू किया जागरूक

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ सांपला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांपला मेधा भूषण ने आज गांव समाचना मे स्थित ग्रेवाल चौपाल मे नशे के विरुद्ध व नशे की रोकथाम अभियान के तहत गांव की सरपंच रेनू व मौजिज व्यक्तियो के साथ मिलकर बढ रही नशे की समस्या बारे विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक राकेश सैनी व थाना टीम मौजूद रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांपला ने कहा कि रोहतक को नशे से मुक्त करने की दिशा में सभी से सहयोग के लिए अपील की। इस दौरान एकत्रित हुए मौजिज व्यक्तियो, महिलाओ व अन्य युवको को बढ रहे नशे की रोकथाम हेतू जागरुक किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांपला ने गांव समाचना के क्षेत्रवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की रोकथाम हेतू पुलिस का सहयोग करे व अपने आस-पास आमजन को नशा ना करने बारे प्ररेति करे। आमजन को नशे से होने वाली बीमारियों बारे परिवार, महिला, बच्चो को जागरुक करे। हर व्यक्ति को ड्रग्स, नशीली दवाएं, गांजा, हेरोइन, स्मैक, चरस व अन्य प्रकार के नशे से दूर रहकर अपने परिवार व अपने करियर पर फोकस करना एक बेहतर जिंदगी बनाए। नशा एक सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति को धीरे-2 अपनी गिरफ्त मे जकड़ लेता है। व्यक्ति छोटे-मोटे नशा करना शुरू करते है जिससे वे नशा करने के आदि हो जाते है। नशेड़ी व्यक्ति अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए गलत तरीके अपनाता है। जिससे वे आपराधिक वारदातो को जन्म देते है। जो लोग नशे का कारोबार करते है उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उनकी लिस्ट बना कर उन पर सख्त निगरानी रखी जायेगी व कानूनी कारवाई की जाएगी। जो लोग नशा छोड़ने चाहते है उनको काउंसलिंग की सुविधा डॉक्टरों के माध्यम से तथा नशा मुक्ति केंद्र की मदद से उनकी लत छुड़ाने का प्रयास करेगें। लेकिन ये सब तभी संभव है जब पूरा क्षेत्र एकजुट हो कर कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करे व अपने परिवार से नशे के खिलाफ जागरक कर पहल करे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांपला ने बताया कि कोई भी व्यक्ति आपके आस-पास नशीले पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है व नशे से संबंधित सूचना देने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 90508-91508 पर नि:शुल्क कॉल कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply