12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पूरे पुंडरी ब्लॉक में रहा प्रथम

12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पूरे पुंडरी ब्लॉक में रहा प्रथम

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़  कैथल (कृष्ण प्रजापति): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई का 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पूरे पुंडरी ब्लॉक में प्रथम रहा। प्रधानाचार्य करनैल सिंह ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा। इन बच्चों ने 10 वीं कक्षा करोनाकाल में पास की थी, इसके बावजूद अध्यापकों के अथक प्रयासों और बच्चों की मेहनत के परिणाम स्वरूप विद्यालय का परिणाम इतना बढ़िया रहा। वरिष्ठ प्राध्यापक राजबीर सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय की जो इमारत थी वह सरकार ने पुरानी होने के कारण गिरा दी थी जिसके चलते कमरों का काफी अभाव है, उसके बावजूद भी हमारे अध्यापकों ने इनको मौसम की मार से बचाते हुए बाहर भीतर जितना भी जहां भी स्थान मिला, उनको वहां पर बैठाकर बच्चों की तैयारी करवाई।उन्होंने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा जिसमें विज्ञान संकाय में 26 मेरिट 24 फर्स्ट डिवीजन रही। खुशी पुत्री राममेहर ने 475 अंक लेकर विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान हासिल किया। खुशी ने फिजिक्स में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला संकाय में 10 बच्चों ने मेरिट और 50 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने बताया कि सीमित साधन होने के बावजूद भी बच्चों के अथक प्रयास और अध्यापकों की मेहनत के कारण विद्यालय ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि वे गांव पाई के अभिभावकों, ग्राम पंचायत और सभी ग्रामीणों का धन्यवाद करते हैं जोकि विद्यालय को समय-समय पर सहयोग करते हैं।

Leave a Reply