बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में एचआईवी एवं एड्स संवेदीकरण शिविर का आयोजन

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में एचआईवी एवं एड्स संवेदीकरण शिविर का आयोजन

 एचआईवी और एड्स के प्रति समझ और जागरूकता भ्रामक धारणाओं और भय को खत्म करने में सहायक हो सकती है : कुलपति प्रो. डॉ. एच. एल. वर्मा

रोहतक।बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक में एचआईवी एवं एड्स संवेदीकरण का कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी से डिप्टी डायरेक्टर डॉ. उजिता बालियान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थी। डॉ. उजिता ने एचआईवी और एड्स के बीच के अंतर को समझाते हुए पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। उनके साथ असिस्टेंट डायरेक्टर राखी शर्मा ने एचआईवी/एड्स से बचाव और उपचार के उपायों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुमार, डीन अकादमिक अफेयर्स डॉ. नवीन कपिल, डीन डॉ. बी. एम. यादव, डॉ. ब्रह्म प्रकाश, डॉ. अनिल डूडी, डॉ. प्रमिला, डॉ. राजीव, डॉ. विजय, डॉ. कविता, डॉ. पुष्पा आदी उपस्थित थे।

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एच. एल. वर्मा ने आए हुए अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया और एचआईवी/एड्स के बारे में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने एचआईवी और एड्स के प्रति समझ और जागरूकता ही हमें इससे जुड़ी भ्रामक धारणाओं और भय को खत्म करने में सहायक हो सकती है। हमारा विश्वविद्यालय ऐसी पहल में शामिल हो रहा है, और मैं हर छात्र से आग्रह करता हूँ कि वे जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दें और एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में सहायक बनें।”

मंच संचालन डॉ. सुमन राठी ने किया, जबकि कार्यक्रम का समापन डॉ. सुधीर मलिक (डीएसडब्ल्यू) ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया, जिससे जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई।

एनएसएस समन्वयक डॉ. मनजीत कुमार ने 120 स्वयंसेवकों के साथ गाँव पाकस्मा का दौरा किया और वहां के सरपंच जय भगवान के सहयोग से एक डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में गांव के निवासियों को एचआईवी संक्रमण से बचाव और उपचार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन पर, डॉ. प्रीति लटवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply