गांव बधौली में पूर्व सैनिक ने रखी विकास की मांगे, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने दिया पूरा करवाने का आश्वासन।

गांव बधौली में पूर्व सैनिक ने रखी विकास की मांगे, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने दिया पूरा करवाने का आश्वासन।

2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को लेकर सरकार कर रही है काम-कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :

नारायणगढ़ / नन्द सिंगला
महाराणा प्रताप भवन, गांव बधौली में एक्स सर्विस मैन वेल्फेयर सोसायटी गांव बधौली द्वारा आयोजित समारोह में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशु पालन एवं डेयरी व मत्स्य पालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने गांव के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। एक्स सर्विस मैन वेल्फेयर सोसायटी तथा पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने गांव बधौली में पहुंचने पर मंत्री श्री श्याम सिंह राणा का स्वागत एवं सम्मान किया।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के अनुरूप ही सभी योजनाएं लागू की जा रही हैं। भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग—किसान, मजदूर, दुकानदार और सैनिकों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और विकसित भारत-2047 के लक्ष्य को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सम्मान पूर्वक सम्मान देने का काम किया है। किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके तहत अब फसल का भुगतान सीधे किसान के खाते में पहुंच रहा है। ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ योजना के साथ खाद वितरण को जोडक़र किसानों को सुगमता के साथ खाद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने स्वदेशी अपनाने, सोलर सिस्टम, गोबर गैस प्लांट और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की अपील की, जिससे देश और जनता दोनों को लाभ होगा।
कृषि एवं किसान कल्याणप मंत्री श्याम सिंह राणा ने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम में रखी गई सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा और भविष्य में आने वाली अन्य मांगों पर भी सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) कानून 2025 को मजबूती के साथ हरियाणा प्रदेश में लागू कर रहे हैं। यह ग्रामीण रोजगार नीति अधिक गारंटी वाले कार्य दिवस, उच्च मजदूरी, पारदर्शी भुगतान और टिकाऊ संपत्तियों के निर्माण को सुनिश्चित करता है। इस नए कानून से पहले की मनरेगा योजना की खामियों को दूर किया गया है।
उन्होंने कहा कि वीबी जी राम जी कानून के अन्तर्गत कुछ नए प्रावधानों के तहत रोजगार गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन करने से श्रमिकों की गारंटीशुदा मजदूरी को काफी बढ़ावा मिला है। इसके माध्यम से सरकार श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास कर रही है। इससे पूरे भारत वर्ष में एक ग्रामीण अकुशल श्रमिक की वार्षिक आय में की बढ़ोतरी होगी। हरियाणा में मजदूरी दर सबसे ज्यादा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए किए जा रहे कार्यों और योजनाओं पर प्रकाश डाला।


पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और भाजपा सरकार ने ही सैनिकों को उनका वास्तविक सम्मान दिलाने का कार्य किया है।
डॉ. पवन सैनी ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं, कैंटीन सुविधाओं तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं को और अधिक सशक्त बनाया गया है। सरकार द्वारा शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली में सुविधाओं के माध्यम से परिवारों को संबल प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों के हित में भी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। किसान की फसल का भुगतान सीधे बैंक खाते में पहुंच रहा है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है। ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ और ‘भावांतर भरपाई’ जैसी योजनाओं से किसानों को पारदर्शी लाभ मिल रहा है। कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक, सोलर पंप, ड्रिप सिंचाई और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। गांवों में सडक़ों, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल घोषणाओं में नहीं बल्कि धरातल पर काम करने वाली सरकार है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास से जुड़ी सभी जायज मांगों को सरकार तक मजबूती से पहुंचाया जाएगा और उनका समाधान करवाया जाएगा।
बॉक्स- इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र राणा, नारायणगढ़ मार्किट कमेटी चेयरमैन नरेन्द्र राणा कुराली, भाजपा मारकण्डा मण्डल प्रधान धर्मवीर गुर्जर, भाजपा शहजादपुर मण्डल प्रधान विक्रम राणा, साहा मार्किट कमेटी चेयरमैन जसमेर राणा, शहजादपुर मार्किट कमेटी के वाईस चेयरमैन जगदीप राणा, भाजपा नेता राकेश बिंदल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन संजीव राणा द्वारा किया गया।
बॉक्स- कार्यक्रम के दौरान एक्स सर्विस मैन वेल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें एक मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में गांव बधौली में ई मैक्स कॉलेज व दो लघु उद्योग एवं खेतों तक के रास्ते को बनवाने, बधौली से शेरपुर सडक़, बधौली से प्रैल वाली सडक़ व बेगना नदी का रैम्प, बधौली से बुढाखेड़ा वाली सडक़ बनवाने तथा गौहर जिनमें बधौली कालपी सडक़ से लगभग 1 किलोमीटर के गौहर, बधौली नारायणगढ मैन सडक़ से चांदसोली गांव, बधौली गांव से बेगना नदी कि तरफ वाला गौहर, बेगना नदी के बधौली की सरहद पर किनारा पक्का करवाने तथा गांव के शहीदों के नाम पर स्मारक निर्माण की मांगें शामिल थीं।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त सूबेदार राजेश राणा (प्रधान, एक्स सर्विस मैन वेल्फेयर सोसायटी), रणदीप सिंह राणा (सचिव), भाजपा मारकण्डा मण्डल प्रधान धर्मवीर गुर्जर, कैप्टन हरपाल सिंह, सेवानिवृत्त सूबेदार राजेंद्र सिंह, सरपंच कुलदीप सिंह, कमांडर मदन मोहन, सुखदेव राणा, हरपाल सिहं, प्रदीप राणा, मैहताब खान (सुबेदार), मंगू राम कंजाला, बीएलए टू कुलदीप राणा व गगन राणा, मा. जसपाल सिंह, जयपाल, चकरेस राणा, प्रीतम राणा, सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत माता की जय और वंदे मातरम की गूंज रही।

Leave a Reply