
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
शहर की ओमेक्स सिटी स्थित सेंट स्टीफन इंडियन स्कूल में रविवार को 219वां रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर का आयोजन मां भारती रक्त वाहिनी और अन्यशा नेटवर्क के संयुक्त सहयोग से किया गया। इसमें करीब 150 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इससे पहले उनका यहां पहुंचने पर नीरज सहित अन्य ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने रक्तदाताओं की पूरी जांच के बाद रक्त संग्रह किया।
रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए दिनेश कौशिक ने कहा कि जब यह पता चलता है कि रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय सेना के लिए किया जा रहा है, तो मन में स्वयं ही उत्साह और गर्व की भावना से भर जाता है। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य है। रक्तदान महादान है, क्योंकि इससे न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि किसी जरूरतमंद की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे ऐसे आयोजनों में आगे आकर भाग लें और समाज सेवा में योगदान दें। आयोजकों ने बताया कि शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर संदीप, लोकेश, राहुल, कुनाल, प्रदीप, सतीश, निखिल, अनीश दलाल, राहुल भारद्वाज सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने रविवार को विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। रक्तदान शिविर के बाद दिनेश कौशिक ने सेक्टर 6 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय अनोखी प्रदर्शनी में शिरकत की। इस प्रदर्शनी का आयोजन महिला मोर्चा शहरी मंडल अध्यक्ष मधुमित्तल द्वारा किया जा रहा है। दिनेश कौशिक ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी में लोगों को एक से बढ़कर एक कलाकृतियां देखने को मिलती है। इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन शहर में होते रहना चाहिए।

