
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
झज्जर ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों तथा सर्वश्रेष्ठ गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि सोमवार 12 जनवरी है। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पुरस्कारों का उद्देश्य समाज में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाना है।उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियों एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा द्वारा पत्र जारी किया गया है। इसके तहत पात्र वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम पंचायतों, एनजीओ, वृद्धाश्रम एवं डे केयर सेंटर से विभिन्न श्रेणियों में नामांकन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों में शताब्दी पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ माँ पुरस्कार, साहस एवं वीरता पुरस्कार, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, वरिष्ठ कलाकार/ संगीतकार/ नृत्य अभ्यास पुरस्कार, वरिष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ डे केयर सेंटर पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कारों की राशि 20 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है।इच्छुक एवं पात्र आवेदक विभाग की वेबसाइट https://award.socialjusticehry.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने जिले के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संगठनों एवं संबंधित संस्थाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि 12 जनवरी सोमवार तक आवेदन कर अवसर का लाभ उठाएं।

