
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) के लिए बीता सप्ताहांत उपलब्धियों से भरा और बेहद प्रेरणादायक रहा। BRG के संस्थापक व मार्गदर्शक दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी 2026 को आयोजित दिल्ली स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में BRG के धावक अब्बास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अब अब्बास राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में BRG की ताकत और प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे।
वहीं रविवार को नोएडा में आयोजित ग्रीन नोएडा हाफ मैराथन में BRG के अनुभवी धावक शमशेर ने 50+ आयु वर्ग की 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्णिम जीत दर्ज की। इसी दिन द्वारका में आयोजित इंडियन आर्मी हाफ मैराथन में BRG की महिला धावक किरण नरूला ने 5 किलोमीटर महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर समूह का नाम रोशन किया।

इसके साथ ही पुष्कर, बनेश, सरनाम, सागर, सुरेंद्र दलाल, नवनीत दलाल, मेजर कुलवंत, प्रमोद कुमार, रचित, सुनील लोहिया और दीपक छिल्लर सहित कई BRG धावकों ने आगामी टाटा मुंबई मैराथन की तैयारियों के तहत 21 किलोमीटर की अभ्यास दौड़ पूरी की और सभी BRG धावकों को मुंबई मैराथन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इसके अतिरिक्त दिल्ली स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में BRG के 25 धावकों ने भाग लेकर शानदार मेडल टैली हासिल की, जिसमें कुल
स्वर्ण पदक – 18 , रजत पदक – 9 और कांस्य पदक – 12 शामिल हैं।
BRG की इन लगातार उपलब्धियों ने न केवल बहादुरगढ़ बल्कि आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति जागरूक व प्रेरित किया है। BRG आज अनुशासन, समर्पण और मेहनत की मिसाल बनकर उभर रहा है।

