जनहित में सीनियर सिटीजंस के हकों को लेकर चलाया जा रहा लोक सेवा मंच का ‘मेगा मिशन- 26 जनसंपर्क अभियान’ अब शहर से लेकर गांवों तक फैला

जनहित में सीनियर सिटीजंस के हकों को लेकर चलाया जा रहा लोक सेवा मंच का ‘मेगा मिशन- 26 जनसंपर्क अभियान’ अब शहर से लेकर गांवों तक फैला

रेवाड़ी के ऐतिहासिक गांव गोकलगढ़ में मंच के जनसंपर्क अभियान को मिला लोगों का भारी समर्थन

👍 सीनियर सिटीजंस के लिए प्रत्येक जिले में रेजिडेंशियल सेक्टर , फ्री ओल्डएज होम , सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन , संपूर्ण निःशुल्क मेडिकल सुरक्षा, यात्री किरायों में 70 फीसदी छूट ,सरकारी व निजी कार्यालयों में ‘सीनियर सिटीजंस प्रोटोकॉल’ तुरंत लागू करने आदि ज्वलंत मांगो को लेकर लगातार बुलंद की जा रही आवाज

👍 शहरों व गांवों के सीनियर सिटीजंस की समस्याएं एकसमान , जिन पर ध्यान दिए जाने की तुरंत आवश्यकता : अशोक प्रधान लोक सेवा मंच

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
रेवाड़ी ।
राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के पदाधिकारियों ने ‘मेगा मिशन -26 जनसंपर्क अभियान’ के तहत ऐतिहासिक गांव गोकलगढ़ में जनहित के ज्वलंत मुद्दों पर लोगों से रायशुमारी की । बड़ी संख्या में लोगों ने सीनियर सिटीजंस के हित में लगातार जारी मंच के जनसंपर्क अभियान का जोरदार समर्थन करते हुए उठाई जा रही सभी जनकल्याणकारी मांगों पर सरकार से जल्द विचार करने का अनुरोध किया । इस सिलसिले में जनहस्ताक्षर अभियान लगातार जारी है। राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच सहित मंच की कोर कमेटी के सदस्य महेश कौशिक , राम सिंह , रा्ज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी दयाराम आर्य आदि गांव गोकलगढ़ पहुंचे और लोगों से मिलकर कुशलक्षेम पूछा । गांव की ओर से वरिष्ठ नागरिक रणजीत सिंह मित्तल , लक्ष्मण सिंह प्रजापति , कृष्ण कुमार व युवा व्यवसायी जतिन मित्तल ने आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया । जनसंपर्क अभियान के दौरान बातचीत में बड़ी संख्या में लोगों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की ओर से इन दिनों सीनियर सिटीजंस बुजुर्गों के हित में उठाईं जा रही सभी मांगों का वे भरपूर समर्थन करते हैं । उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजंस के लिए देश-प्रदेश के हर जिले में डेडिकेटिड रेजिडेंशियल सेक्टर, फ्री ओल्डएज होम , इमरजेंसी में सहायता एवं देखरेख के लिए सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन, संपूर्ण निःशुल्क मेडिकल सुविधाएं तथा ट्रेन -बस व हवाई यात्रा किरायों में 70 फ़ीसदी की छूट , सरकारी व निजी कार्यालयों में सीनियर सिटीजन प्रोटोकॉल तुरंत लागू करने आदि की मांगें पूर्णता जायज हैं । लोगों ने सरकार से इन ज्वलंत मांगों पर तत्काल विचार करने का पुरजोर अनुरोध किया । इस अवसर पर गांव में ऐतिहासिक श्रीश्याम मंदिर चौक के समीप आयोजित नुक्कड़ बैठक में प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि राष्ट्र एवं समाज में उन्नति के लिए सीनियर सिटीजंस बुजुर्गों का बड़ा ही महत्व है । मगर इन दिनों बड़े पैमाने पर सीनियर सिटीजंस की उचित देखरेख के अभाव , बढ़ते एकाकीपन और वांछित मेडिकल सुविधाओं की पेश आ रही भारी कमी तथा उनके हक़ -हितों की ओर पूरा ध्यान नहीं जाने के कारण सामाजिक हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं । ऐसे में सीनियर सिटीजंस के अच्छे स्वास्थ्य , समुचित देखभाल और खुशहाली सुनिश्चित करने की ओर सभी नागरिकों , परिवारों ,समाज और देश -प्रदेश की सरकारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए लोक सेवा मंच ने जनहित में सर्वसम्मत प्रस्ताव पास करके जोरदार अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अपने सामाजिक लक्ष्य हासिल होने तक मंच का ‘मेगा मिशन- 26 जनसंपर्क अभियान’ जारी रहेगा । वरिष्ठ नागरिक बुजुर्गों के ऐसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखे जाएंगे । इन मुद्दों को लेकर हस्ताक्षर अभियान लगातार जारी है । जनसंपर्क अभियान के दौरान वरिष्ठ नागरिकों जगदीश यादव , त्रिलोक चंद , रामसिंह यादव , सुरेन्द्र सिंह, राज कुमार, रामचंद्र सोनी , सुभाष सैनी , रामसिंह जांगिड़ , लीलू राम , प्रकाश , ओम प्रकाश पण्डित , शिक्षाविद मास्टर विजय सिंह , देवदत्त आदि ने भी खुलकर अपने सुझाव और विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply