राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया

राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय के एन0एस0एस0 व रैड रिबन क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ0 नेहा नैन ने प्राचार्या राजवंती शर्मा जी को स्वदेशी पगड़ी पहना कर किया।
एन0एस0एस0 व रैड रिबन क्लब की छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ0 राजवंती शर्मा ने राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के युवा देश के भविष्य निर्माता है। यदि युवा शिक्षा, नैतिक मूल्य और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो भारत को एक सशक्त और विकसित राष्ट्र बन सकता है। राष्ट्रीय युवा दिवस हमें संदेश देता है कि युवा केवल आयु नहीं बल्कि विचार और ऊर्जा का नाम है। युवा दिवस युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाकर अपने जीवन को सार्थक बनाने और देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का मानना था कि युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। उनके विचारों और कार्यों से भारतीय युवाओं को आत्मविश्वास चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।
एन0एस0एस0 प्रभारी डॉ0 नेहा नैन ने बताया कि एन0एस0एस0 स्वयंसेविकाओं ने पोस्टर व स्लोगन बनाकर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई। स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से छात्राओं ने आज के युवा छात्राओं को उठने, जगने और अपने लक्ष्य की और निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी साथ ही रन वे में भाग लेकर एक साथ आगे बढने व मिलकर चलने का संदेश दिया।


रैड रिबन क्लब प्रभारी डॉ0 शालू शर्मा ने कहा कि आज युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा पाक्षिक अभियान का आरंभ 12 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक किया जाएगा जिसका उद्देश्य युवा शक्ति को एच0आई0वी0 एड्स के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि एच0आई0वी0 एड्स एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है जो मानव की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है। एच0आई0वी0 एड्स बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इसी कड़ी में आज रैड रिबन क्लब की तरफ से एच0आई0वी0 हस्ताक्षर अभियान महाविद्यालय द्वारा चलाया गया जिसमें प्राचार्या महोदया डॉ0 राजवंती शर्मा जी ने कहा कि एड्स से लड़ो पीड़ित से नहीं, जानकारी ही बचाव है। युवा सजग व सर्तक बने ताकि एच0आई0वी0 एड्स से अपना बचाव कर सके। डॉ0 शालू शर्मा ने कहा कि एच0आई0वी0 एड्स को भारत वर्ष से हटाना हमारी अहम जिम्मेदारी है। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से छात्राओं एवं प्रवक्ता वर्ग नें एड्स से बचने का संदेश विभिन्न स्लोगन लिखकर दिया।

Leave a Reply