-झज्जर जिले के विद्यार्थियों ने सेंसेस गु्रपिंग एक्सरसाइज-2 में दर्ज की शानदार उपलब्धि

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
झज्जर ।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने निपुण हरियाणा मिशन के तहत सेंसेस असेसमेंट के दूसरे चरण में झज्जर जिले के कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों के सराहनीय प्रदर्शन पर सभी हितधारकों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस गति को बनाए रखते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।डीसी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल के परिणाम आज सभी जिलों के साथ सांझा कर दिए गए हैं। झज्जर सहित सभी जिलों में उल्लेखनीय प्रगति दृष्टिगोचर हो रही है । यह पहल नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आधारभूत साक्षरता एवं गणितीय योग्यताओं को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हो रही है। डीईओ रतिंद्र सिंह ने सभी हितधारकों – जिला एवं खंड अधिकारियों, सीआरसी, मेंटर, डीएसटी टीम, शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों – को बधाई संदेश देते हुए सराहनीय प्रदर्शन को सामूहिक परिश्रम का परिणाम बताया।डीईईओ राजबाला मलिक ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रगति जिले के लिए गौरव का विषय है। सभी हितधारकों का अमूल्य सहयोग सराहनीय है। विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से निरंतर मूल्यांकन एवं सुधार से शैक्षिणक उत्कृष्टता सुनिश्चित करेंगे। निपुण कार्यक्रमों में यह रही वृद्धि की दरेंजिला निपुण समन्वयक डॉ सुदर्शन पुनिया ने बताया कि गु्रपिंग एक्सरसाइज-1 से एक्सरसाइज-2 के मध्य प्रमुख प्रगति में वाक्य पठन में दोनों कक्षाओं में उल्लेखनीय वृद्धि कक्षा दूसरी में 57 प्रतिशत से 76.84 प्रतिशत में 20 प्रतिशत वृद्धि , कक्षा तीसरी में 71प्रतिशत से 82.32 प्रतिशत में 11प्रतिशत वृद्धि , कक्षा तीसरी में दो अंकों के घटाव में 62 प्रतिशत से 81.85 प्रतिशत में 20 प्रतिशत वृद्धि तथा ओरल रीडिंग फ्लुएंसी (ओआरएफ) में सतत सुधार दर्ज किया गया । उन्होंने बताया कि यह आंकड़े जिले भर में निपुण मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की सफलता को दर्शाते हैं। डाइट प्राचार्य अनिल श्योराण ने कहा कि निपुण मिशन में यह उन्नति हम सबको गौरवान्वित करने वाली है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे कि अगले सत्र में सभी विद्यार्थी निपुण होकर अगली कक्षा में जाएं। जिला परियोजना संयोजक अनिल शर्मा ने भी इस प्रगति का श्रेय सभी हितधारकों को दिया।

