
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
झज्जर ।
हरियाणा योग आयोग,आयुष विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन तथा जिला आयुष अधिकारी डा संगीता के दिशा निर्देशन में सोमवार से झज्जर सिथत गुुरूकुल परिसर में सूर्य नमस्कार अभियान का विधिवतत शुभारंभ हो गया। यह आयोजन 12 फरवरी तक एक माह के लिए चलेगा। जिले में कार्यरत सभी योग सहायकों द्वारा सभी व्यायाम शालाओं में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिला योग संयोजक डॉ पवन कुमार ने बताया कि प्रत्येक योगशाला में प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास 12 फरवरी तक करवाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि www.suryanamaskar haryana.in वेबसाइट पर जाकर स्वयं व परिवार का रजिस्ट्रेशन करें।

उन्होंने बताया कि सोमवार को गुरुकुल क्षेत्र में पतंजलि योग समिति ,ब्रह्माकुमारी ,योग भारती तथा आरोग्य भारती के संस्थाओं के सहयोग से सूर्य नमस्कार का अभ्यास विद्यार्थियों को करवाया गया तथा नियमित रूप से इस अभ्यास को करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार संपूर्ण शरीर के लिए एक उत्तम शारीरिक व मानसिक व्यायाम है जो सांसों की लय के अनुसार शरीर के आकुंचन और प्रसारण को करने से शरीर में रक्त संचालन तथा शरीर की मांसपेशियों में लचीलापन पैदा कर उनके कार्य में सुधार करता है। इस दौरान मनीष कुमार द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन तथा शिक्षाओं के बारे में विद्यार्थियों की जानकारी दी गई।इस अवसर पर गुरुकुल झज्जर के आचार्य विजयपाल, खेमचंद, कुलदीप और नरेंद्र सिंह ने योग प्राणायाम, सूर्य नमस्कार तथा स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक संस्थाएं ब्रह्मा कुमारीज से पवन कुमार तथा धर्मवीर, योग भारती से मनीष व मोहित, तथा आरोग्य भारती से कर्मजीत ने भाग लिया।

