जिला स्तर पर हर माह एक अध्यापक को दिया जाएगा एफएलएन स्टार अध्यापक अवार्ड

जिला स्तर पर हर माह एक अध्यापक को दिया जाएगा एफएलएन स्टार अध्यापक अवार्ड

झज्जर, 09 जनवरी। जिला स्तर पर एफएलएन स्टार अध्यापक अवार्ड प्रति माह एक अध्यापक को दिया जाएगा। बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान कार्यक्रम के तहत बनाए गए जिला परियोजना क्रियान्वयन यूनिट की जनवरी माह की जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को शहीद रमेश चंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में किया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने कहा कि एफएलएन मिशन के तहत यदि हम पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों पर मेहनत कर लें तो हम एक सशक्त बुनियाद तैयार कर सकते हैं। जिससे आने वाले समय में इन बच्चों को समस्या ना आए। शिक्षकों को फ़ील्ड में आने वाली समस्याओं को सभी मेंटर्स बातचीत और सकारात्मकता से सुलझाने का प्रयास करें तथा निपुण हरियाणा के मिशन को कामयाब बनाएँ। डाइट प्रिंसिपल बी पी राणा ने सभी से आग्रह किया कि निपुण भारत को संजीदगी से विद्यालयों में क्रियान्वित करें ताकि शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके। उन्होंने सभी मेंटर्स को निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि एफएलएन में अच्छा काम करने तथा मानकों पर खरा उतरने वाले एक अध्यापक को प्रतिमाह एफएलएन स्टार अध्यापक का अवार्ड जिला स्तर से दिया जाएगा । बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, मेंटर्स तथा हुमाना एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताते हुए जिला के एफएलएन समन्वयक डॉ सुदर्शन पूनिया ने मीटिंग की शुरुआत की। उन्होंने दिसंबर माह के जिला स्कोर कार्ड पर झज्जर जिला की स्थिति पर चर्चा की तथा जनवरी माह के स्कोर कार्ड के महत्वपूर्ण मानकों के बारे में बताया। जिला के विद्यालयों ने कई मानकों पर पिछले महीने से बेहतर प्रदर्शन तो किया परंतु फिर भी कई मानकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। विद्यालयों में स्किल पासबुक की उपलब्धता, दक्षताओं के अनुसार पासबुक में प्रविष्टियाँ, सावधिक आकलन की स्थिति, कार्य पुस्तिका एवं अध्यापक संदर्शिका वितरण, मेंटर्स तथा अधिकारियों द्वारा की जाने वाली विजिट आदि पर संज्ञान लिया गया। बीईओ झज्जर नें गूगल फॉर्म में अपनी विजिट को विस्तार से दर्ज करने की बात की ताकि सभी बिंदुओं पर सुधार किया जा सके। उन्होंने अपने खंड के मेंटर्स को गत माह की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। खंड शिक्षा अधिकारी मातनहेल जसवंत सिंह ने सभी मेंटर्स से आह्वान किया कि फील्ड में आने वाली समस्याओं को अधिकारियों साथ सांझा करें ताकि जल्द से जल्द कमियों को दुरुस्त किया जा सके। जिन विद्यालयों में एफएलएन के सभी आयामों का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा उनके बारे में समय-समय पर सूचित करें। डीपीसी सत्यवान ढुल ने मेंटर्स को अच्छा कार्य करने के किए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यालयों में होने वाले अच्छे कार्य को भी प्रचारित करें ताकि अन्य अध्यापक भी उससे सीख सकें। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि सभी मेंटर्स इस प्रकार से योजना बनाएं कि हर विद्यालय हर महीने विजिट अवश्य हो जाए। इस मौक़े पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आर तिवारी ने कक्षा छह के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरने संबंधी समस्याओं पर चर्चा की तथा खंड स्तर पर फॉर्म भरने के लिए अभिभावकों को तकनीकी सहयोग देने की बात की।इस अवसर पर प्राचार्य संजीव खत्री, गुलशन तथा डाइट से भूपेन्द्र रोज़ और जितेंद्र देसवाल उपस्थित रहें।

Leave a Reply