राष्ट्रीय लोक अदालत झज्जर व बहादुरगढ़ में 11 फरवरी को : सचिव

राष्ट्रीय लोक अदालत झज्जर व बहादुरगढ़ में 11 फरवरी को : सचिव

झज्जर, 09 जनवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला झज्जर व सब डिवीजन बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा।

श्री अरविंद कुमार बंसल, सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण झज्जर।

इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल वर्चुअल दोनो तरीकों से किया जाएगा। इसमें ट्रैफिक चालान, बैंक रिकवरी, दीवानी, वाहन दुर्घटना, पारिवारिक मामले आदि सुने जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने लोगों से लोक अदालत का लाभ उठाने का आग्रह किया।

Leave a Reply