एग्रीस्टैक योजना के तहत किसान पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य :- उपायुक्त सचिन गुप्ता

एग्रीस्टैक योजना के तहत किसान पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य :- उपायुक्त सचिन गुप्ता

– जिला में एग्रीस्टैक योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के उद्देश्य से किया जा रहा है किसानों का पंजीकरण

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
रोहतक ।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित में एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत किसान पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। इस योजना को सफल बनाने के लिए राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव-गांव तथा ढाणियों में जाकर अथक प्रयासों के साथ किसानों का पंजीकरण कर रहे हैं। जिला में एग्रीस्टैक योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए संबंधित विभागों को ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण के लिए आवश्यक हिदायतें जारी की गई है। सचिन गुप्ता ने जिला के सभी किसानों का आह्वान किया है कि वे अपना किसान पहचान पत्र अवश्य बनवाएं, ताकि भविष्य में केंद्र सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण कृषि योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि किसान पहचान पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम, मेरी फसल मेरा ब्योरा में पंजीकरण, ई-क्षतिपूर्ति के तहत मुआवजा, कृषि ऋण तथा कृषि यंत्रों पर अनुदान जैसी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
इस संबंध में उप कृषि निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 9 जनवरी तक जिला में एग्रीस्टैक योजना के तहत कुल 4,12,528 खातों (बकेट्स) में से 28,944 खातों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित स्टाफ कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कर किसान पहचान पत्र बनाएं, ताकि यह योजना जिला में प्रभावी रूप से लागू हो सके। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने नजदीकी कृषि या राजस्व विभाग के कैंप/कार्यालय में जाकर आवश्यक दस्तावेजों सहित पंजीकरण करवाएं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।

Leave a Reply