सडक़ सुरक्षा माह के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली सडक़ सुरक्षा शपथ :-

सडक़ सुरक्षा माह के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली सडक़ सुरक्षा शपथ :-

सडक़ सुरक्षा माह के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली सडक़ सुरक्षा शपथ :– मिल में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित, सडक़ संस्कृति विकसित करने का प्रयास करने की दिलवाई शपथ

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
रोहतक।
उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव कार्यालय द्वारा नागरिकों को सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से राष्टï्रीय सडक़ सुरक्षा महीना मनाया जा रहा है।
इसके तहत प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल की अध्यक्षता में गांव आनंदपुर भाली स्थित सहकारी चीनी मिल परिसर में सडक़ सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसमें गन्ना लेकर पहुंचे टै्रक्टर-ट्रॉलियों पर कार्यालय की टीम द्वारा प्रवर्तक टैप लगाई गई तथा मिल परिसर में गन्ना लेकर पहुंचे सभी वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा शपथ दिलवाई गई। राष्टï्रीय सडक़ सुरक्षा महीना के तहत आगामी 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
राष्टï्रीय सडक़ सुरक्षा महीना के थीम सीख से सुरक्षा, टैक्रोलॉजी से परिवर्तन के तहत वाहन चालकों को स्वयं तथा दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए स्वैच्छा से यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास है कि टैक्रोलॉजी का भरपूर उपयोग कर सडक़ दुर्घटनाओं को कम से कम करके इन दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जाये। भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल परिसर में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों के टैक्टर-ट्रॉलियों पर प्रवर्तक टेप लगाई गई ताकि धुंध व रात्रि के समय चालक इन वाहनों को आसानी से देख सकें।
मिल परिसर में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव कार्यालय की टीम ने गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को सडक़ सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने सडक़ पर वाहन चलाने से पूर्व सडक़ से संबंधित सभी बातों का ध्यान रखने, सडक़ व यातायात नियमों का हमेशा स्वैच्छा से पालन करने, अपने एवं सडक़ पर चलने वाले यात्रियों का ध्यान रखने तथा समर्पित भाव से नियमित रूप से सडक़ सुरक्षा पर कार्य करने तथा दूसरों को भी शिक्षित एवं जागरूक करने के लिए प्रेरित करने व दुर्घटना पीडि़त व्यक्ति की मदद करने के लिए हमेशा अग्रसर रहते हुए एक स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित, सडक़ संस्कृति विकसित करने का प्रयास करने की शपथ दिलवाई।

Leave a Reply