
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, बहादुरगढ़ में प्राचार्या डॉ. राजवंती शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में लोहड़ी पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं पारंपरिक रूप से उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाबी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षिका श्रीमती सुजाता वर्मा, डॉ. शालू शर्मा, डॉ. मंजीत, श्रीमती प्रवेश दहिया, डॉ. नेहा नैन, श्रीमती कविता तथा समस्त एस.एफ.एस स्टाफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित कर सभी ने आपसी सौहार्द, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
प्राचार्या डॉ. राजवंती शर्मा ने अपने संबोधन में लोहड़ी पर्व के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे पर्व हमारी परंपराओं को जीवंत रखते हैं तथा आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं सामूहिक शुभकामनाओं के साथ हुआ।

