सुदृढ़ जांच से अपराधियों को मिले समयबद्ध सजा : डीसी

सुदृढ़ जांच से अपराधियों को मिले समयबद्ध सजा : डीसी

चिन्हित अपराधों में लापरवाही अस्वीकार्य, त्वरित व प्रभावी न्याय सुनिश्चित किया जाए
डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने अधिकारियों की बैठक में की चिन्हित अपराध से जुड़े मामलों की समीक्षा

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
झज्जर ।
उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चिन्हित अपराधों की जांच, साक्ष्य संकलन और अभियोजन में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ जांच और प्रभावी पैरवी के माध्यम से ही अपराधियों को समयबद्ध सजा सुनिश्चित की जा सकती है।उपायुक्त मंगलवार को आयोजित चिन्हित अपराध से जुड़े मामलों की बैठक में समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीसीपी (मुख्यालय) जसलीन कौर भी उपस्थित रहीं।डीसी ने कहा कि तकनीकी त्रुटियों अथवा अपूर्ण साक्ष्य श्रृंखला के कारण गंभीर मामलों में भी अभियोजन कमजोर पड़ता है। ऐसे में प्रारंभिक चरण से ही केस फाइल को मजबूत किया जाए तथा अभियोजन पक्ष प्रत्येक सुनवाई में सशक्त पैरवी सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि जांच रिपोर्ट निर्धारित समय-सीमा में प्रस्तुत की जाए और गवाहों की सुरक्षा व उनकी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित अपराधों से संबंधित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई। उपायुक्त ने दोहराया कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कठोर कार्रवाई के साथ-साथ जांच एवं अभियोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही अनिवार्य है। बैठक में एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चौकसे आईएएस, बहादुरगढ़ के एसडीएम अभिनव सिवाच आईएएस, बादली के एसडीएम डॉ रमन गुप्ता, जिला ड्रग नियंत्रक वीसी से जुड़े।इस अवसर पर जिला न्यायवादी संजय सुहाग, जेल अधीक्षक सेवा सिंह, डीईओ रतेंद्र सिंह, डीईईओ राजबाला, पीओ आईसीडीएस सपना रानी, जिला अटॉर्नी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply