बंता: मरते वक़्त आदमी को क्या देना चाहिए?
संता: बिरला सीमेंट.
बंता: क्यों?
संता: क्यूंकि इस सीमेंट में जान है.
संता: ट्रेन में रात भर मुझे नींद नहीं आई। ऊपर की सीट मिली थी, गर्मी बहुत थी।
बंता: तो सीट बदल लेता।
संता: किस के साथ बदलता?
नीचे की सीट पर कोई आया ही नहीं।