मेले में घोषणा

मेले में घोषणा

मेले में घोषणा हुई: “एक बच्चा मिला है, ‘जिन’ का है, आकर ले जाएँ”।

संता भीड़ से चिल्लाता हुआ आया, “मुझे भी दिखाओ, जिन का बच्चा कैसा होता है!”

संता: ट्रेन में रात भर मुझे नींद नहीं आई। ऊपर की सीट मिली थी, गर्मी बहुत थी।

बंता: तो सीट बदल लेता।

संता: किस के साथ बदलता?

नीचे की सीट पर कोई आया ही नहीं।

Leave a Reply