बेरी(झज्जर),16 जनवरी। एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के चलते उपमंडल में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की दिशा में प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके चलते नियमों की अवहेलना करने वालों के प्रशासन द्वारा नियमानुसार चालान किए जा रहे है। सोमवार को नगरपालिका बेरी के सचिव राहुल सैनी की अध्यक्षता में रोहित जेई, इंद्रजीत, लिपिक विजय कुमार, सफाई इंचार्ज सोमवीर व कार्यवाहक सफाई दरोगा प्रदीप कुमार की टीम ने मेन बाजार,सब्जी मंडी और शिव चौक पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले छह दुकानदारों के 3 हजार रूपये के चालान किये । साथ ही पालिका की टीम ने बाजार से सरकारी जमीन से अतिक्रमण भी हटाया और दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण ना करने की हिदायत भी दी।
एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में बेरी क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लाटिक के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है व उक्त बारे लगातार मुनादी भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिक और दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करके कपड़े के थैले का प्रयोग करें जिससे वातावरण में प्रदूषण नही फैलेगा। उन्होंने कहा कि अक्सर बारिश के समय में सीवर लाइन व नालियों के ब्लॉकेज होने का मुख्य कारण भी सिंगल यूज प्लास्टिक ही है
जिसकी वजह से गंदा पानी सड़कों/गलियों मे आ जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
एसडीएम ने सचिव नगर पालिका, मार्किट कमेटी सचिव और बीडीपीओ को निर्देश दिये कि वे अपने अपने अधिकार क्षेत्रों में दुकानदारों और आम लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने बारे जागरूक भी करें। एसडीएम ने बेरी बाजार में दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे अपील दोहराते हुए कहा कि रोजमर्रा का सामान लेते समय ग्राहकों को भी इस बारे प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने नगरपालिका से सचिव को अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ -साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक को लेकर चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।