कस्बा बेरी में एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया नवनिर्मित रघुकुल धर्मशाला का उदघाटन

कस्बा बेरी में एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया नवनिर्मित रघुकुल धर्मशाला का उदघाटन

बेरी( झज्जर),22 जनवरी। कस्बा बेरी में रविवार को झज्जर के एसडीएम रविंद्र कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने संयुक्त रूप से समाजसेवी लाला रघुबीर सिंह ठेकेदार की स्मृति में निर्मित रघुकुल धर्मशाला का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। उदघाटन उपरांत मुख्य मेहमानों ने गरीब और ज़रूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए।


जिस धरा से निकलकर आए, वहां के लिए कुछ नया जरूर करके दिखाएं
इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि माता भीमेश्वरी देवी की धर्मनगरी में आकर इस पावन कार्य का भागीदार बनते हुए बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि बेरी दानियों और संत महात्माओं की तपोभूमि है,लाला रघुबीर के परिजनों ने धर्मशाला का निर्माण करवाकर बेहतरीन कार्य किया है,जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। उन्हें पता चला कि बेरी से अनेक परिवार वर्षो पूर्व बाहर दूसरे  शहरों में जाकर बस गए है। लेकिन यह यह समाज के लिए अच्छा संकेत है कि हम अपनी जिस धरा से निकलकर आए, वहां के लिए कुछ नया करके जरूर दिखाना चाहिए। हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए बल्कि उनके साथ लगाव बरकरार रखना होगा।


उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपनी नेक कमाई में से कुछ पैसा निकालकर समाजसेवा से जुड़े कार्यों पर भी खर्च करना चाहिए।इससे उनके मान सम्मान में भी  वृद्धि होगी। इस तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्य हमें सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं।


उन्होंने कहा कि कस्बा बेरी के लोगों पर माता भीमेश्वरी देवी की असीम कृपा बनी हुई है,जिसके चलते महाभारत कालीन बेरी कस्बा देश और प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है।


 आगन्तुकों के लिए धर्मशाला एक अच्छा आश्रय स्थल
यह नवनिर्मित धर्मशाला देवी मंदिर,बाला जी मंदिर और मेन बाजार के नजदीक होने के कारण दूर दराज  से भीमेश्वरी देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं  और अन्य आगुन्तको को इसका पूरा लाभ मिलेगा। इसमें आयोजकों द्वारा बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई है।


झज्जर के एसडीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि सर्दी में कोई भी व्यक्ति  खुले में रात ना बिताए, इसके लिए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के  मार्गदर्शन में बेरी,झज्जर, बहादुरगढ़ और बादली क्षेत्रों में रैन बसेरे बनाए गए हैं, जिनमें कोई भी व्यक्ति रात के समय आश्रय ले सकता है। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं का समाजसेवा से जुड़े कार्यों में बढ चढ़ कर भागीदारी का आह्वान किया।


गरीबों की मदद करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी : विक्रम कादयान
भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा  कि वो इस तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने जरूरत मंदों को कम्बल वितरित करते हुए कहा कि दीन दुखियों की सेवा करना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है और सर्दी के मौसम में कंबल वितरण  जैसे सराहनीय कार्य से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार प्रत्येक जरूरत मंद की सेवा के लिए हर समय ततपर रहती है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी और कहा कि दान देने से कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती,बलिक हर क्षेत्र में तरक्की मिलती है। विक्रम कादयान ने कहा कि समाजसेवी पवन एंड राज बेरीवाल,वेदप्रकाश अग्रवाल आदि ने अपने पूर्वज लाला रघुबीर ठेकेदार की स्मृति में धर्मशाला का निर्माण करवाकर पुण्य कमाया है।


कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस मौके पर एडवोकेट प्रवीण गर्ग,समाजसेवी दिनेश शर्मा,पूर्व पार्षद जयभगवान सेठ,पूर्व पार्षद विजय कौशिक,जयप्रकाश वत्स,सतबीर सिंह कादयान, भारत भूषण, रूपचंद, प्रिंस कुमार,रवि कुमार,श्रवण कुमार,निकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply