बेटी बचाओ जैसे कार्यक्रमों से जुडक़र ही समाज में ला सकते है जागरूकता : सिविल सर्जन

बेटी बचाओ जैसे कार्यक्रमों से जुडक़र ही समाज में ला सकते है जागरूकता : सिविल सर्जन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 01 फरवरी। जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में एवं भारतीय रैडक्रास सोसयाटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के सौजन्य से रैडक्रास भवन, झज्जर में चल रहें पांच दिवसीय जूनियर रैडक्रास के तीसरे दिन स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में डा. ब्रह्मदीप सिंह ने रैडक्रास के संस्थापक सर हेनरी डुयान्ट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उनको श्रद्धांजलि दी।
सिविज सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह ने कार्यक्रम में रैडक्रास के संस्थापक सर हेनरी डुयान्ट बारे में अवगत कराया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपना मनोबल हमेशा ऊंचा रखना है व विपरित परिस्थितियों में भी हतोत्साहित न होकर अपने आप को उच्चतम स्थान पर पहुंचने के लिऐ प्रयास करना चाहिए और वे समाज में व्यापत बुराईयों को दूर करने के लिए बेटी बचाओ व नशा मुक्ति आदि कार्यक्रम से जुडक़र समाज में जागरूकता ला सकते है।
इस अवसर पर वैश्य बी.एड कॉलेज बहादुरगढ़ की प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने स्वंयसेवकों को स्वैच्छा से समाज सेवा से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि अपनी इच्छा से किया गया हर कार्य आपको न केवल मन की शांति देता है बल्कि समाज उत्थान में नए आयाम ला सकता है। स्वयंसेवक जल संरक्षण, पर्यावर्ण संरक्षण आदि क्षेत्र में अपना योगदान दें सकते हैं। शिविर में वैश्य बी.एड कॉलेज बहादुरगढ़ की सहायक प्रवक्ता दिव्या बंसल ने साफ पेय जल, व्यक्तिगत स्वच्छता व स्वच्छता पर स्वंयसेवकों को जागरूक करते हुए बताया कि अच्छा स्वास्थ्य ही सच्चा धन है और अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है।
शिविर में स्वयंसेवकों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया। उपस्थित छात्रों की किशोर काउसलिंग की गई। शिविर में सहायक सचिव पवन कुमार ने रैडक्रास के चिन्ह उपयोग व दुरूपयोंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा फस्र्ट एड प्रवक्ता कंचन कुमार ने रैडक्रास मेम्बरशीप के बारे में जानकारी दी।  इस अवसर पर डॉ प्रिति सचदेवा, डॉ कपिल, जिला अर्श कॉउसलर संदीप कुमार जांगड़ा, सहायक सुषमा, लेखाकार तरूण, जूनियर रैडक्रास कॉउसलर नफे सिंह राठी, कृष्ण शास्त्री, अनिल पी.टी.आई., यशवीर,  विजेन्द्र, राजकुमार, विकास यादव, नरेश कुमार, उर्मिला पी.टी.आई., पुजा आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply