
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बेरी( झज्जर),1 फरवरी। एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है,जिसके चलते गांवों में शत प्रतिशत लिंगानुपात के लिए हर वर्ग का सहयोग लिया जाएगा। एसडीएम बुधवार को बेरी सिथत मिनी सचिवालय में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
एसडीएम रविंद्र मलिक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा करते हुए गांवों में शत -प्रतिशत लिंगानुपात के साथ -साथ बेटियों को शिक्षित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कम लिंगानुपात वाले गांवों में आईसी एक्टविटी को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जाएं। इस अभियान के तहत सभी पंचों एवं सरपंचों का खंड स्तरीय सम्मेलन बुलाया जाएगा जिसमें लिंग अनुपात को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन कराने में देरी वाली गर्भवती महिलाओं की सूचि होगी तैयार
उन्होंने कहा कि देरी से रजिस्ट्रेशन करवाने वाली गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष कार्य योजना बनाते हुए रेड करने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा और विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार प्ले स्कूलों में सफेदी व शौचालय बनवाने सहित अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की हिदायतें दी।
इस बीच सीडीपीओ सबिता मलिक ने एसडीएम रविंद्र मलिक के समक्ष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पोषण, आपकी बेटी हमारी बेटी सहित अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि लिंग अनुपात शत प्रतिशत करने की दिशा में पूरे खंड में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर राजकीय नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार,एसईपीओ सत्यवान अहलावत,एसीएच देवेन्द्र, सुपरवाइजर ममता,आशा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।