वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, एक फरवरी।
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने देश के अमृत काल के प्रथम बजट में समाज के सभी वर्गो की बराबर भागीदारी सुनिश्चित की है। यह बजट देश के समग्र विकास की गति बढ़ाएगा, वंचितों को वरीयता,सहकार से समृद्धि और दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक व्यवस्था से तीसरे पायदान की ओर अग्रसर करेगा । बजट में लेह से हिंद महासागर तक सभी के हितों का बजट में बराबर ध्यान रखा गया है। देश के उज्जवल भविष्य लक्षित बजट बनाने पर पीएम मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण बधाई के पात्र हैं। —-औमप्रकाश धनखड़ अध्यक्ष हरियाणा भाजपा।
2. यह बजट समावेशी एवं भविष्यवादी है, जिसमें नौकरीपेशा, युवा, महिलाएं और किसान सभी के सशक्तिकरण को ध्यान में रखा गया है। बजट में ढांचागत अवस्थापना विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, सामाजिक कल्याण, कृषक कल्याण, उच्च शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जो देश व प्रदेश के लिए के लिए लाभकारी होगा । —- विक्रम कादियान, जिला अध्यक्ष भाजपा झज्जर।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया अमृत बजट अमृत काल मे प्रस्तुत किया है। वित्त मंत्री ने बजट में देश और समाज के प्रति सरकार की जो प्राथमिकताएं बताई हैं उनसे समाज के हर वर्ग का कल्याण शामिल किया गया है। अमृत काल में प्रस्तुत किया गया यह बजट आधुनिक भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। सुशासन, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और रोजगार सृजन का नया अध्याय लिखने में यह बजट अहम योगदान देगा। — नरेश कौशिक, पूर्व विधायक बहादुरगढ़।
4.भारत की आर्थिक स्थिति अन्य बड़े देशों के मुकाबले आज और बेहतर हुई है । बेहतर आर्थिक प्रबंधन की बदौलत कोविड-19 के बावजूद भी देश की जीडीपी ग्रोथ 6 से 8 प्रतिशत रहने का अनुमान माना जा रहा है। देश के अंदर स्वास्थ्य सेवाओं की अगर बात करें तो आयुष्मान जैसी अनूठी योजना जिसमें एक प्रकार से गरीब वर्ग के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से केंद्र व राज्य सरकारों ने अपने ऊपर ले ली है। देश के अंदर 157 नर्सिंग कॉलेज में बनाने का प्रावधान बजट के अंदर रखा गया है। 2047 तक भारत को अनीमिया मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। — डॉ राकेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा।