डा. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक

डा. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक

झज्जर, 28 जनवरी। आजादी  अमृत महोत्सव में हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा के  क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु एवं अर्ध घुमंतू व टपरीवास जाति के विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जिसके चलते डा. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
प्रवक्ता ने बताया कि डा. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए  31 जनवरी 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदक के परिवार की वाॢषक आय चार लाख रुपए वाॢषक से अधिक न हो। योजना के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सरल हरियाणा डॉट कॉम पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन को पूर्ण रूप से भरे अधूरे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Leave a Reply