हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम के लिए आवेदन 31 जनवरी तक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रम के लिए आवेदन 31 जनवरी तक : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

झज्जर, 29 जनवरी। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते प्रदेश सरकार ने हरियाणा के प्रतिभावान छात्रों की पहचान कर उन्हें भविष्य में ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम सुपर-100 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सुपर 100 कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 है। यह जानकारी डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने सुपर 100 कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दसवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को हरियाणा सरकार की ओर से नीट व जेईई में प्रवेश पाने के लिए नि:शुल्क कोचिंग व बोर्डिंग की सुविधा दी जाएगी।
मैट्रिक में 80 प्रतिशत अंक  वाले तथा सुपर-100 में चयनित विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग
डीसी ने आवेदन से जुड़ी पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले तथा सुपर-100 में चयनित विद्यार्थियों को नीट व जेईई की नि:शुल्क कोचिंग मिलेगी। इससे प्रतिभावान विद्यार्थियों का डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना साकार होगा। उन्होंने बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को दो परीक्षा पास करनी होगी। लेवल एक की परीक्षा आगामी 10 फरवरी, 2023 को होगी तथा लेवल दो की परीक्षा आगामी 10 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2023 के बीच होगी। लेवल एक की परीक्षा का परिणाम 28 फरवरी,2023 को घोषित किया जाएगा तथा लेवल दो की परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल, 2023 को जारी होगा। 
चयनित सुपर 100 की तीन मई से कोचिंग होगी शुरू
उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षाएं पास कर चयनित सुपर 100 छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाएं 3 मई से प्रारम्भ होगी। प्रतिभाशाली विद्यार्थी पंजीकरण के लिए विभाग की वेबसाईट https://www.haryanasuper100.com/registration/ पर पंजीकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply