आगामी 28 फरवरी तक पात्र खिलाडिय़ों को करना होगा आवेदन
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 02 फरवरी । आजादी अमृत महोत्सव के चलते वर्ष 2022 (खेल उपलब्धि 1 अप्रैल 2022 से 31 दिसंबर 2022 के आधार पर अनुसूचित जाति व सामान्य जाति के जो खिलाड़ी छात्र/छात्रा हैं, के लिए छात्रवृति प्रदान करने हेतु 2 फरवरी से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि आवेदन के लिए अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए व सामान्य जाति के लिए वार्षिक आय 1.80 लाख रूपए से कम होनी चाहिए, वही खिलाड़ी छात्रवृति के पात्र होगें। आवेदन पत्र का नमूना विभाग की वेबसाईट haryanasports.gov.in/ पर उपलब्ध है। निर्धारित आवेदन पत्र खिलाड़ी द्वारा साफ तथा सुन्दर लिखाई में भरने उपरान्त उसके साथ खिलाड़ी की उपलब्धियों की सत्यापित छाया प्रति, सत्यापित खिलाड़ी का खाता नम्बर जो कि बैंक द्वारा सत्यापित किया हो, आधार नंबर, पैन नंबर, खिलाड़ी का रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की प्रति, परिवार पहचान पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अति आवश्यक हैं।