हरियाणा बना अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों व खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का फेवरेट डेस्टिनेशन – बोले डी सी

हरियाणा बना अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों व खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का फेवरेट डेस्टिनेशन – बोले डी सी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 7 फरवरी। हरियाणा खेल-खिलाडिय़ों के हब के रूप में उभरा है। खुशी की बात है कि म्हारा हरियाणा  अन्तर्राष्ट्रीय  खिलाडिय़ों व खेल प्रतियोगितों के आयोजन का फेवरेट डेस्टिनेशन भी बनता जा रहा है। डी सी कैप्टन शक्ति सिहं ने ग्रामीण आंचल में स्थित जॉयगांव कबलाना की टेनिस अकादमी में  आयोजित हो रही  अन्तर्राष्ट्रीय महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता आयोजित होने से हमारे खिलाडिय़ों को भी विश्व स्तर का एक्सपोजर मिलता है। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ )द्वारा आयोजित जॉय गांव की टेनिस अकादमी में चल रही प्रतियोगिता में भारत सहित 12 देशों की महिला टेनिस खिलाड़ी भाग ले रही हैं।
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन  सचिव सुमन कपूर ने मुख्य अतिथि डी सी कैप्टन शक्ति सिंह को बताया कि जॉय गांव की टेनिस अकादमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बेहतरीन सुविधाएं मौजूद होने के कारण यह प्रतियोगिता यहां पर आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता में जर्मनी, अमेरिका, आयरलैंड, इजरायल,इटली, रोमानिया, सर्बिया, स्वीटर्जरलैंड,स्वीडन, उजबेकिस्तान, बेल्जियम, बुल्गारिया व नेपाल से महिला लॉन टेनिस खिलाड़ी भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता खिलाडिय़ों की  अन्तर्राष्ट्रीय रैंकिंग सुधार के लिए है। प्रतियोगिता आईटीएफ 15 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट का समापन रविवार होगा।  प्रतियोगिता शुभारंभ पर हरियाणा टेनिस एसोसिएशन सचिव चेतन कपूर, टूर्नामेंट रैफरी पुनित गुप्ता, डीआईओ अमित बसंल, विजय गुप्ता, केशर सिंह, सतीश राठौड़  सहित कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply