वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ पंचकूला (कृष्ण प्रजापति): पत्रकारों के अधिकारों को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें
विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के भी पत्रकारों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होंने ज्योति प्रवज्जलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस पर तीनों स्तंभ टिके हुए हैं और पत्रकारिता काफी जोखिम भरा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता वर्ग से जुड़े लोगों की समस्याओं और कठिनाइयों से वे बखूबी रूबरू हैं। जिन मांगों को लेकर आज पत्रकार एकजुट हुए हैं उसको लेकर उन्होंने आह्वान किया कि भविष्य में भी सभी पत्रकार ऐसे ही एकजुट होकर सही दिशा में पत्रकारिता का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे और आम आदमी सरकार से सीधा जुड़े, ऐसी पत्रकारिता करने के लिए पहल करने की जरूरत है। दुग्गल ने कहा कि वर्तमान में प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म शुरू होने के बाद जहां पत्रकारिता के कार्य में वृद्धि हुई है तो वहीं बिना वेतन कार्य करने वाले पत्रकारों को उन्होंने व्यवसायिक रूप से किसी भी कार्य से जुड़ने का आह्वान किया। सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज पत्रकारिता को सही दिशा देने की जरूरत है और जिस मिशन को लेकर पत्रकारिता की शुरुआत की गई थी, उन उद्देश्यों के लिए पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को भी सजग और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है। पत्रकारों ने सांसद के समक्ष मजीठिया आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग उठाई तो सांसद दुग्गल ने सरकार से इस विषय पर बातचीत करने का आश्वासन दिया। पत्रकार उत्थान मंच के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने बताया कि पत्रकारों ने कार्यक्रम में काफी संख्या में भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिया। इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की विभिन्न मांगों को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल को एक मांगपत्र भी सौंपा गया जिसको लेकर मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल ने कहा कि पत्रकारिता जगत में आने वाली समस्याओं को लेकर वे इस मांग-पत्र में लिखी सभी मांगो को सरकार तक अवश्य पहुंचाएंगे। खंडेलवाल ने कहा कि मांग-पत्र में हरियाणा सरकार द्वारा जारी मान्यता प्राप्त पत्रकार पहचान पत्र के आधार पर सोशल मीडिया पर अपनी सेवाएं देने वाले पत्रकारों को भी कार्ड जारी करने, जिला स्तर के अधिकारी डीआईपीआरओ को पत्रकार पहचान-पत्र बनाने की पावर देने, आयुष्मान कार्ड का लाभ योजना में सोशल मीडिया व साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक छ: मासिक वार्षिक के अलावा अन्य पत्रिका में पत्रकार के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाले सभी पत्रकारों को इस योजना में शामिल करने, पत्रकार की अचानक मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को 20 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता देने, अगर कोई पत्रकार एक्सीडेंट के कारण विकलांग हो जाता है तो उसको कम से कम 10 लाख रूपये व आजीवन पैंशन देने, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पत्रकार के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले पत्रकारों को परिवार सहित सरकारी बीमा योजना में शामिल करने, सभी पत्रकारो का टोल टैक्स फ्री करने, मध्यम एवं लघु समाचार-पत्रों के लिए विज्ञापन नीति को सशक्त बनाने एवं यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी स्तर पर इनका शोषण व अनदेखी ना हो। सोशल मीडिया पर कार्य करने वाले सभी पत्रकारों को पेंशन योजना में भी शामिल करने की मांग रखी गई है। कुलदीप खंडेलवाल ने पत्रकारों के हितों के लिए मिलकर आवाज उठाने और सम्मलेन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर आभार जताया।