एडीसी प्रदीप कौशिक और डीडीपीओ ललिता वर्मा ने ट्रेनिंग के दूसरे बैच के पंचायत प्रतिनिधियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

एडीसी प्रदीप कौशिक और डीडीपीओ ललिता वर्मा ने ट्रेनिंग के दूसरे बैच के पंचायत प्रतिनिधियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 11 फरवरी। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे बैच के प्रशिक्षणार्थियों को शनिवार को एडीसी एवं सीइओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक और डीडीपीओ  ललिता वर्मा ने प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस मौके पर एडीसी प्रदीप कौशिक ने पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए ग्रामीण विकास में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा सभी इकाइयों के प्रतिनिधियों को उनके गांव में स्वच्छता व सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए प्रयासरत रहना है । उन्होंने कहा कि पंचायतों का हर कार्य पारदर्शिता से होना चाहिए। ऐसे में  सभी पंचायत प्रतिनिधि मन लगा कर पंचायती राज अधिनियम को समझें साथ ही  नियमों के अनुसार ही अपने -अपने क्षेत्र में काम करें।
डीडीपीओ ललिता वर्मा ने कहा कि हाल ही नई पंचायतों का गठन हो चुका है और सभी संस्थाओ के प्रतिनिधियों को क्रम अनुसार ट्रैनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण देने का सरकार और प्रशासन का मुख्य मकसद यही है कि सभी इकाई के प्रतिनिधि नियमों की जानकारी से  वाकिफ हों।
इस दौरान एचआईआरडी नीलोखेड़ी से आये  रिसोर्स पर्सन रामचंद्र पुनिया व सुशीला देवी ने सभी प्रतिनिधियों को जिला परिषद के अधिकार, 73 वे संवैधानिक संसोधन में पचांयतीराज संस्थाओ के अधिकार,पंचायतों की आय के स्त्रोत आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि हमें अपने -अपने कार्यक्षेत्र में नशे को जड़  से ख़त्म करने के लिए ग्राम पंचायतो में एक विशेष आयोजन करके नशा मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का प्रयास करना होगा जिससे युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। स्वच्छ भारत मिशन से जिला कार्यक्रम प्रबंधक मीनू व सहायक समन्वयक  संदीप बोडिया ने स्वच्छ्ता को अपने जीवन का हिस्सा  हिस्सा बनाने के लिए सभी सदस्यों से अपील की।  

Leave a Reply