सडक़ सुरक्षा एवं वाहन पोलिसी को लेकर बैठक आयोजित

सडक़ सुरक्षा एवं वाहन पोलिसी को लेकर बैठक आयोजित

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक संजय पांचाल उपायुक्त यशपाल के दिशा-निर्देशानुसार लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में निर्देश जारी करते हुए कहा कि दुर्घटना के जितने भी पॉइंट चिन्हित किए गए हैं उन पर कार्य करके सभी को दुर्घटना रहित चित्र बनाया जाए। उन्होंने नेशनल हाईवे पर बने सभी अवैध कट को भी समाप्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा दुर्घटना होने की आशंका वाले सभी क्षेत्रों पर साइन बोर्ड भी लगाने के निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त ने दिए। बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जनवरी 2023 के दौरान 45 स्कूल बसों की चेकिंग की गई। जांच के दौरान 8 बस ऐसी पाई गई जो नॉर्म नहीं कर रही थी। इन सभी 8 स्कूलों की बसों के चालान काटे गए हैं बैठक में महम के एसडीएम दलबीर फोगाट, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, सचिव आरटीए डॉ संदीप गोयत, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, भरत नागपाल, सुभाष गुप्ता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता रामनिवास व पुलिस विभाग के अमर कटारिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply