वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (छात्र युवा संघर्ष समिति) ने रोहतक के विभिन्न कॉलेजों में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । इसके बाद बच्चों ने अध्यापकों के साथ 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा। इस दौरान छात्रों की आखें भी नम हो गई आई सी कॉलेज में भगवती , वैश्य कॉलेज में दीपक बुधवार , हिन्दू कॉलेज में दीपक सांगवान के नैतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेते हुए शहीदों को याद किया आई सी कॉलेज की उपप्राचार्य डॉ संतोष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद हुए अमर शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीदों को हमेशा सम्मान देना चाहिए और उनके बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ युवा पश्चिम की संस्कृति को अपना रहे हैं। वेलेंटाइन डे मनाने की बजाय अपने माता-पिता की सेवा करना चाहिए। देश के लिए मर मिटने का जज्बा होना चाहिए। युवाओं को देश को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए वैश्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज 4 साल पूरे हो गए हैं, आज ही के दिन पुलवामा हमला भारत के कश्मीर में हुआ था, तभी से यह दिन काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के कुछ सदस्यों ने केंद्रीय पुलिस बल के कर्मियों पर किया था, जिसमें 40 कर्मचारी शहीद हो गए थे। ऐसे में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की चौथी बरसी पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर सपूतों को याद कर देश कोटि-कोटि नमन कर रहा है वैश्य कॉलेज के प्रधान दीपक बुधवार ने कहा कि देश सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे , यह देश वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता है। उनके परिवारों के साथ पूरा देश मज़बूती के साथ खड़ा है।
हम सभी देशवासी अपने वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे आई सी कॉलेज की छात्र नेता भगवती ने कहा कि शहीदों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। आज शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आजाद हैं। शहीदों ने अपने प्राण देश पर न्योछावर कर दिए। हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए इस अवसर पर दीपक धनखड , राही शर्मा , दीपक बुधवार , भगवती , सचिन दलाल , वतन , सिमरण , साक्षी ,हर्षिता , मनीषा ,किरण ,नेहा , रुचि , अंजली , अंकित पहलवान , राहुल सवामी , दीपांशु स्वमी , तनुज अहलावत , सचिन बुधवार , साहिल , चिंटू वर्मा , सागर पहलवान , सौरव , सन्नी नागर , अंकित , मोहित , रौनक बादल , अनुराग , अमन , दीपक , अंकुर , जतिन , अमन दलाल , आकाश आदि मौजूद रहे ।