वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक में चाचा-भतीजे से लूट करने की वारदात सामने आई है। जब दोनों अपनी स्कूटी पर सवार होकर दुकान से घर जा रहे थे तो पीछे से आए मोटरसाइकिल दो बदमाशों ने उन्हें रुकवा लिया। वहीं पिस्तौल के बल पर 50 हजार रुपए लूटकर वहां से फरार हो गए।रोहतक के गांव भगवतीपुर निवासी ईश्वर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने जींद बाईपास चौक पर किराना स्टोर किया हुआ है। परिवार में भतीजा लगने वाला प्रदीप भी उसके किराना स्टोर पर काम करता है। सोमवार रात को उन्होंने रात करीब साढ़े 10 बजे अपनी दुकान का काम खत्म किया और अपनी स्कूटी पर घर जाने के लिए चल पड़े।उन्होंने बताया कि जब वे घर जा रहे थे तो एक मोटरसाइकिल पर दो युवक वहां पर आए। उक्त युवक कभी मोटरसाइकिल को आगे निकालते और कभी पीछे रखते, लेकिन चाचा-भतीजा अपनी स्कूटी में चलते रहे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवारों ने धक्का दे दिया। जिससे वे गिरते हुए बाल-बाल बचे, जिसके कारण उन्हें अपनी स्कूटी रोकनी पड़ी।स्कूटी रुकते ही उक्त युवकों ने पिस्तौल दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया। वहीं उसके जेब से 50 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपी युवक केवल पैसे लूटने के लिए ही आए थे। अन्य सामान को नहीं लूटा। साथ ही आरोपी जाते-जाते धमकी देकर गए कि अगर इस घटना की शिकायत पुलिस को दी तो जान से मार देंगे।उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों ने जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था, वह नई लग रही थी। साथ ही मोटरसाइकिल पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं थे। जिसके कारण वे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।