डी सी ने की खेतड़ी- नरेला ट्रांसमिशन लाईन की प्रगति की समीक्षा

डी सी ने की खेतड़ी- नरेला ट्रांसमिशन लाईन की प्रगति की समीक्षा

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 16 फरवरी। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय में  पावर ग्रिड के  अधिकारियों के साथ खेतड़ी-नरेला ट्रांसमिशन लाईन की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नगराधीश परवेश कादियान,  जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, डीटीपी जे के खासा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि खेतड़ी- नरेला  ट्रांसमिशन लाइन जिला के मुकंदपुर गांव से होते हुए एमपी माजरा तक चार दर्जन से अधिक गांवों से होकर गुजरेगी। इसके लिए पावर ग्रिड को राजस्व रिकार्ड उपलब्ध करा दिया गया है।   डीसी ने पावर ग्रिड के अधिकारियों से कहा कि नियमानुसार और इस विषय मेंं माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय पर लिए गए निर्णयों की अनुपालना करते हुए कार्य शुरू करें। प्रशासन द्वारा हर संभव मदद मुहैैया करवाई जाएगी। पावर ग्रिड यह ध्यान रखें कि किसी भी भू स्वामी को कोई नाजायज परेशानी न हो।
 अवैध निर्माण व प्लाटिंग न हो -बोले डी सी  
डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने बैठक में मौजूद डीटीपी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिला की राजस्व सीमा में कही पर भी अवैध रूप से प्लाटिंग और अवैध रूप से निर्माण नहीं होना चाहिए।  अवैध निर्माण पर त्वरित कारवाही करने के निर्देश भी दिए। डी सी ने कहा कि जिले में लाईसेंसशुदा कालोनाईजर व  बिल्डर्स द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी जांच की जाए ताकि किसी नियम की अवहेलना न हो।

Leave a Reply