एमडीयू कुलपति मामले में इनसो नेताओं व छात्रों ने बैठक करके आंदोलन के लिए बनाई रूपरेखा

एमडीयू कुलपति मामले में इनसो नेताओं व छात्रों ने बैठक करके आंदोलन के लिए बनाई रूपरेखा

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शिक्षित कुलपति लगाने व मौजुदा कुलपति राजबीर सिंह की जाँच कराकर कार्यवाही की माँग को लेकर इनसो छात्र संघ ने आंदोलन के लिए कमर कस ली है। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल के नेतृत्व में इनसो नेताओं ने जहां एक तरफ़ मुख्यमंत्री को राजबीर सिंह के ख़िलाफ़ सबूतों की फाइल सौंप कर कार्यवाही की माँग की है वही दूसरी तरफ़ इनसो कार्यकर्ता आंदोलन की तैयारी में लग गए हैं।इसी कड़ी में इनसो से जुड़े नेताओं व छात्रों ने एमडीयू में एक बैठक करके आगे की रणनीति पर चर्चा की।इनसो कार्यकर्ता सरकार व सड़क दोनों मोर्चों पर लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए की एमडीयू व इसके अंतर्गत आने वाले सभी ज़िलों के कॉलेजों के छात्रों से संपर्क करें व आंदोलन से जोड़ने हेतु मुहिम चलाएँ। इसके अतिरिक्त एमडीयू के पूर्व छात्रों से भी संपर्क करें ताकि उनको भी एमडीयू को बचाने की इस मुहिम का हिस्सा बनाया जा सके।

प्रदीप देशवाल ने बताया की मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सभी पुख़्ता प्रमाण सौंप दिए गए है।अब सरकार को कार्यवाही करनी है। परंतु अगर 72 घंटे में कार्यवाही नहीं होती है तो कार्यवाही का इंतज़ार करने की बजाए बिना विलंब किए आंदोलन को सुरू करेंगे प्रदीप देशवाल ने कहा की हरियाणा विधानसभा का सत्र सुरू होने से पहले ही विशाल छात्र आंदोलन सुरू होगा तभी सरकार की नींद खुलेगी इस अवसर पर इनसो एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढ़ू, ज़िला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, हेल्थ विश्वविद्यालय अध्यक्ष हनी गुलिया, मनजीत देशवाल, साहिल, रिषभ, रितेश यादव, मोहित, गौरव, पंकज, जसबीर, आदित्य,सौरभ, नीरज, जितेंद्र, रामफूल, राकेश, सुमित, ललित, सोनू, बिट्टू, नवनीत, दिनेश, हिमांशु, कार्तिक, सन्नी, निशांत, अरविंद आदि सहित काफ़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply