
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, आम आदमी पार्टी के छात्र विंग सीवाईएसएस ने मुख्यमंत्री खट्टर के सामने एमडीयू सभागार में शांतिपूर्ण ढंग से बहुत समय से लंबित छात्राओं के लिए स्पेशल बस सेवा की मांग उठाई । गुरुवार को इसी विषय पर आप नेता अधिवक्ता मोक्ष पासरीजा ने कहा कि प्रदेश की छात्राएं उक्त विषय पर पिछले 2 वर्षों से लगातार मुख्यमंत्री एवं माननीय राज्यपाल को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। इससे छात्राओं और महिलाओं की कालेज और विश्वविद्यालयों में आने जाने में सुरक्षा भी सुनिश्चित हो जाएगी जब भी इस प्रदेश में छात्राओं और महिलाओं के लिये कुछ करने की बात होती है तो बीजेपी शासित प्रदेश की सरकार गूंगी, बहरी और अंधी हो जाती है। और इसीलिये छात्राओ के बार बार ज्ञापन देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इन छात्राओं ने साहस दिखाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के जरिये अपनी बात मजबूती से खट्टर साहब तक पहुंचाने की जो कोशिश की उसी के लिये आज पार्टी की तरफ से इन छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया मोक्ष पसरीजा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन के पदाधिकारी सरकार के फ़र्ज़ी केस से नहीं डरेंगे। आगे भी छात्र हित के मुद्दे उठाते रहेंगे सीवाईएसएस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने कहा की छात्रों की मांगों को लेकर हर बार हम सरकार के सामने रखते हैं लेकिन सरकार ने नकारात्मक रवैया अपनाया हुआ है छात्र नेत्री राही शर्मा ने कहा कि एक तरफ बीजेपी सरकार बेटी बचाने का नारा देती है और दूसरी तरफ छात्राओं को सिर्फ गांव से विश्वविद्यालय तक आने में यातायात की भारी असुविधा है। इसी समस्या को हल करने के लिए ही सरकार से छात्राओं के लिए विशेष बस चलाने की मांग हम कर रहे थे लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब मजबूरी में हमें मुख्यमंत्री के सामने सामूहिक रूप से अपनी बात रखने की कोशिश की थी, इसके लिए हम पर केस दर्ज किया गया । लेकिन हम पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और हम छात्राओं की मांगों को लेकर आगे भी संघर्ष करते रहेंगे इस अवसर पर एडवोकेट शर्मा, रविंद्र जाखड़, विजेंद्र हुड्डा, डॉ परमेल, पंकज शर्मा, करण सिंह धनखड़, सिकंदर बल्हारा, अरुण योगी, रोहित बनियानी आदि साथी मौजूद रहे।