वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 16 फरवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार को लघु सचिवालय में चिन्हित अपराध, पीसी-पीएनडीटी एक्ट ,एससी-एसटी एक्ट व एक्विटल केसों के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में उपरोक्त अधिनियमों के तहत दर्ज केसों की रिपोर्ट के साथ समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम भी मौजूद रहे। उन्होंने चिन्हित अपराध के तहत दर्ज मुकदमों की सही ढंग से पैरवी करें ताकि पीड़ित को न्याय मिलें।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बैठक के दौरान चिन्हित अपराध के विषय के तहत जिला न्यायवादी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों से जानकारी हासिल की। चिन्हित अपराध के तहत केसों के तहत क्या कार्रवाई की जा रही है उस पर समीक्षा करते हुए चिन्हित अपराध के केसों के निपटान में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि चिन्हित अपराध के तहत मामले से संबंधित जिस जांच अधिकारी या अन्य की गवाही होनी है उसे सम्मन समय रहते मिलना सुनिश्चित होना चाहिए ताकि केस के निपटान में किसी प्रकार की देरी न हो। डीसीने कहा कि चिन्हित अपराध के तहत पुलिस उन केसों को भी शामिल करें जो काफी गंभीर होते हैं। चिन्हित अपराध के केसों के बारे में जांच के साथ-साथ कोर्ट में जो प्रक्रिया है उसमें तेजी होनी चाहिए। मकसद इन केसों के निपटान में तेजी लाना है।
बैठक में पीसी-पीएनडीटी, एससी-एसटी केसों के बारे में भी जानकारी लेते हुए कितने केस न्यायालय प्रक्रिया के दौरान विचाराधीन और कौन सी स्टेज पर हैं, इस बारे जाना। जिला न्यायवादी अशोक बागड़ी ने एजेंडे में रखे केसों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान एक्विटल केसों के बारे में भी समीक्षा की गई। डीसी ने संबंधित को यह भी कहा कि जो केस एक्वीटल होते हैं और यदि किसी केस में आगे अपील की प्रक्रिया करनी होती है उस कार्य को भी सम्बन्धित करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने जिला न्यायवादी से कहा कि पीसी-पीएनडीटी एक्ट में दोषी को सजा जरूर मिलनी चाहिए। इससे समाज में सही संदेश जाएगा। उन्होंंने कहा कि सोमवार को पलिस विभाग के जांच अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम को संयुक्त प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिला न्यायवादी पीसी-पीएनडीटी एक्ट से संबंधित कानूनी जानकारी देंगे।