जिला मेंं दिव्यागों को योजनाओंं से जोडऩे के लिए लगेंगे विशेष कैंप

जिला मेंं दिव्यागों को योजनाओंं से जोडऩे के लिए लगेंगे विशेष कैंप

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 17 फरवरी। एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला में दिव्यांगों के लिए विशेष कैंपोंं का आयोजन 24 से 26 फरवरी तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कैंपों का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। उन्होंने जिला के सभी दिव्यांगों का आह्वïान किया है कि वे इन कैंपोंं में आकर अपना रजिस्टे्रेशन कराना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
सीएमओ डॉ ब्रहमदीप सिंधु ने बताया कि शुक्रवार 24 फरवरी को नागरिक अस्पताल झज्जर व सीएचसी बादली में, शनिवार 25 फरवरी को सब डिविजन अस्पताल बेरी व मातनहेल तथा रविवार 26 फरवरी को नागरिक अस्पताल झज्जर व नागरिक  अस्पताल बहादुरगढ़ में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कैंपों के माध्यम से जिला के दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

Leave a Reply