सरकार टैक्स के रूपये का करे सही उपयोग – एडवोकेट रमेश खुराना

सरकार टैक्स के रूपये का करे सही उपयोग – एडवोकेट रमेश खुराना

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की एक मीटिंग सफानिया धनु मंडी झज्जर रोड रोहतक पर हुई जिसमें आगामी 26 फरवरी को होने वाले व्यापारी सम्मेलन के बारे में चर्चा की गई l इस अवसर पर वासुदेव मिशन के महंत बाबा सुखा शाह ने अपना आशीर्वाद दिया व संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर झज्जर रोड ट्रेडर्स  एसोसिएशन के प्रधान रितेश सिंहपुरिया व एसोसिएशन के  पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुएअपने समर्थन व सहयोग का आश्वासन दिया इस अवसर पर  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पंकज सचदेवा व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के  युवा अध्यक्ष रोहतक संदीप बब्बर का झज्जर रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट रमेश को खुराना ने कहा हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल समय-समय पर  व्यापारियों की समस्याओं का उचित समाधान करने के लिए सरकार को सजग करता रहा है l उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल एक गैर राजनीतिक संगठन है परंतु यह सरकार से हमेशा मांग करता रहा है कि व्यापारियों से प्राप्त टैक्स के रूप पैसे  का सही उपयोग हो व्यापारियों की समस्याओं का समाधान सरकार अविलंब करें  यह संगठन की विशेष रूप से  जिम्मेवारी है प्रॉपर्टी आईडी व अन्य समस्याओं के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जिस राजस्थान की *यासी*  कंपनी से सर्वे करवाया है वह सर्वे गलत है जिससे आमजन व्यापारी व उद्योगपति कर्मचारी सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व व्यापारी उद्योगपतियों को अपनी प्रॉपर्टी को उचित ढंग से ठीक करवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है जो कि गलत है इसे सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसके सर्वे को निरस्त कर उस पैसे से सरकार सड़कें सीवरेज पानी व उद्यमियों को राहत देने का काम करें l उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग सभी जिलों में अपनी पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात उठा चुके हैं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का 26 फरवरी को जो प्रोग्राम निर्धारित है उसमें भी हरियाणा के व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी उसके समाधान के लिए सरकार को मांग पत्र भी भेजा जाएगा इसलिए सभी व्यापारी संगठित हो व अपनी मांगों को मनवाने के लिए अपने समय  का सही सदुपयोग करने के लिए और व संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान दें इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पंकज सचदेवा ने कहा कि हम सब मिलकर व्यापारियों की समस्याओं को समाधान निकालने का काम करेंगे व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष संदीप बब्बर ने वहां आए सभी ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों का धन्यवाद किया व सभी से सहयोग व समर्थन की अपील की l इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के  उप प्रधान राहुल जैन, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव अत्री, अमरनाथ अरोड़ा,बिला बब्बर, कालूराम सैनी शांतिलाल सिक्का, रितेश सिंहपुरिया,रवि जैन, नितेश बत्रा, राम जी गहलोत,  अक्षय किनरा गब्बर, संदीप अशोक नवीन सुनील राजकुमार सोनू बत्रा गुलशन संजय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे l

Leave a Reply