रोहतक में आप नेता का विपक्षियों पर हमला

रोहतक में आप नेता का विपक्षियों पर हमला

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक में आम आदमी पार्टी के नेता लवलीन टुटेजा ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला। विरोधियों पर निशाना साधते हुए प्रचार आरंभ कर दिया है। इधर, आगामी चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों जुट हुई हैं ताकि प्रदेश में जीत हासिल कर पाएं। वहीं आप ने रोहतक में प्रचार के लिए कार तैयार की है, जिसमें विपक्षियों पर निशाना साधने के लिए स्लोगन लिखा है।जिसमें कहा गया है कि इस बार वोट पैसे व दारू पर नहीं पड़ेगा। दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने पैसे व दारू से वोट खरीदे हैं, जबकि वह पंजाब व दिल्ली मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएंगे। आप अब दूसरी राजनीतिक पार्टियों की छवि पर सीधा हमला बोल रही है टुटेजा ने कहा कि आम आदमी के ईमानदार नेतृत्व का घर-घर जाकर प्रचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि देशभर में भाजपा सरकार ने देश को बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार के गर्त में डाल दिया है। आप ने ईमानदारी व भ्रष्टाचार मुक्ति का मॉडल पेश किया है।लवलीन टुटेजा ने कहा कि वार्ड नंबर 19 के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रचार के लिए एक कार भेंट की है ताकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया जा सके। इसके लिए पार्टी अपने प्रचार में इस कार का इस्तेमाल करेगी। इसलिए उसे विशेष रूप से सजाया गया है।

Leave a Reply