वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एसबी-89 स्कीम के अंतर्गत अनुदान पर ट्रैक्टर प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति के किसानों के चयन के लिए जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी की बैठक में ऑनलाइन ड्रॉ निकाला गया। इसके लिए 238 किसानों की सूची प्राप्त हुई थी, जिनमें से ड्रॉ के माध्यम से 19 किसानों का चयन किया गया उपायुक्त यशपाल स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। ऑनलाइन ड्रॉ में चयनित किये गए 19 किसानों में गांव टिटौली निवासी सत्यप्रकाश पुत्र गजे सिंह, पिलाना निवासी हरि प्रकाश पुत्र ज्ञानीराम, सैम्पल निवासी कुलदीप पुत्र हरिपाल सिंह, भैणी भैरो निवासी राजपाल पुत्र चंद्र सिंह, घरौंठी निवासी सुभाष पुत्र रामफल, सांगाहेडा निवासी जितेंद्र पुत्र रोशन, गुगन पुत्र शेरसिंह तथा रवि पुत्र धीर सिंह, रिठाल फौगाट निवासी ऋषि पुत्र बलवंत तथा नरेश कुमार पुत्र रिसाल सिंह, निंगाना निवासी प्रदीप तथा नरेश कुमार, समरगोपालपुर निवासी जगदीश पुत्र ओमप्रकाश, काहनी निवासी सुरेश पुत्र राजपाल, अजायब निवासी अंजु कुमार पुत्र ताराचंद, बैंसी निवासी बलजीत कुमार पुत्र मोतीराम, काहनौर निवासी श्रीभगवान पुत्र मोतीराम, डोभ निवासी नसीब पुत्र नारायण एवं खरकड़ा निवासी प्रविंद्र पुत्र रमेश कुमार शामिल है। इन किसानों को ट्रैक्टर पर 50 प्रतिशत या 3 लाख रुपए (जो भी कम होगा) अनुदान राशि दी जाएगी।
चयनित किसान 9 मार्च तक पूरी करें सभी औपचारिकताएं – डॉ. महाबीर सिंह
उप कृषि निदेशक डॉ. महाबीर सिंह ने कहा कि सभी चयनित किसान आगामी 9 मार्च तक अपने सभी निर्धारित दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन व फीस की स्लिप, अनुसूचितजाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आधार कार्ड की प्रति, पेन कार्ड की प्रति, बैंक खाते की कॉपी की प्रति व पटटानामा का शपथ पत्र सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाये बैठक में उप कृषि निदेशक डॉ. महाबीर सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ. जितेंद्र मलिक, सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रूपेंद्र, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. कमल सैनी, एलडीएम अमित जाखड़, गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक डॉ. राकेश कुमार, इंजीनियर सीमा, प्रगतिशील किसान रामकरण, एपीओ जोगेंद्र कुमार एवं आवेकद किसान मौजूद रहे।