विधायक राजेंद्र जून ने जोहड़ वाले रास्ते पर हुए अवैध कब्जे हटाने के दिए निर्देश

विधायक राजेंद्र जून ने जोहड़ वाले रास्ते पर हुए अवैध कब्जे हटाने के दिए निर्देश

विधायक राजेंद्र सिंह जून को मौके पर जोहड़ वाले रास्ते
पर हुए अवैध कब्जे की जानकारी देते हुए ग्रामीण।

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। खेड़ी जसौर व जसौर खेड़ी गांव के लोगों ने विधायक राजेंद्र सिंह जून से खीम वाले जोहड़ के रास्ते पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग
की। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने ग्राम वासियों के साथ मौके पर जाकर जोहड़ वाले रास्ते पर हुए अवैध कब्जे का जायजा लिया। ग्राम वासियों ने
विधायक राजेंद्र सिंह जून को बताया कि खेड़ी जसौर व जसौर खेड़ी की सीमा से खीम वाले जोहड़ के रास्ते पर दोनो तरफ अवैध कब्जे होने के कारण यह
रास्ता काफी भीड़ा हो गया है इसलिए इस रास्ते की पैमाइश कराकर इस रास्ते को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाए। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने मौके पर
ही तहसीलदार को फोन कर खीम वाले जोहड़ के रास्ते की पैमाइश कराकर इस रास्ते अवैध कब्जों से मुक्त कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर माडू
प्रधान, बिंदर प्रधान, मानसिंह, श्री भगवान, दयानंद, राजवीर थानेदार, ईश्वर सहित काफी संख्या में गांव के मौजिज लोग मौजूद रहे।

खैरपुर भंडारे में की शिरकत
धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। यह बात विधायक राजेंद्र सिंह जून ने रविवार को गांव खैरपुर में
आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही। खैरपुर गांव में बिजेंद्र छिकारा पुत्र प्रहलाद सिंह
द्वारा गांव के हनुमान मंदिर में कराए गए भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे विधायक राजेंद्र सिंह जून का आयोजक बिजेंद्र छिकारा व ग्राम वासियों ने
फूल माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक ने भंडारे में प्रसाद वितरण की सेवा करते हुए कहा कि भंडारा जैसे धार्मिक आयोजनों में समाज के सभी वर्ग एक
स्थान पर बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हैं जिससे समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बिजेंद्र छिकारा पुत्र
प्रहलाद सिंह द्वारा भंडारा कार्यक्रम आयोजित करने को नेक कार्य बताते हुए इसकी सराहना की।  इसके अलावा विधायक राजेंद्र सिंह जून रविवार को
हलके में कई सुख दुख के कार्यक्रमों में शरीक हुए।

खैरपुर भंडारे में मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए
विधायक राजेंद्र सिंह जून।

Leave a Reply