वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने कहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान व्यापार के क्षेत्र में कदम रखने अथवा आगे बढऩे के विभिन्न आइडियाज को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 5 से 9 अप्रैल तक तिलियार पर्यटन केंद्र पर व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला स्तरीय व्यापार मेले का मकसद यही है कि यहां के विभिन्न श्रेणी के प्रसिद्ध उत्पादों, जिनकी वजह से जिले की पहचान है, को प्रदर्शित किया जाए और इसके साथ-साथ जिला के छोटे उद्यमियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला व्यापार मेले में व्यापार से संबंधित आइडियाज को सांझा करने के लिए रोजाना अलग-अलग विषय पर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। मेले की तैयारियों को लेकर उपायुक्त यशपाल ने आज अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल के साथ तिलियार पर्यटन स्थल का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाने आदि के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त यशपाल के दिशा-निर्देशानुसार बाद में जिला विकास भवन में व्यापार मेले को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने मेले की तैयारियों के संदर्भ में एक-एक करके विभिन्न विभागों के अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी की है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मेले की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कार्य को सूचीबद्ध किया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला व्यापार मेला में विभिन्न उत्पादों व अन्य सामान से संबंधित लगभग 200 स्टॉल लगाई जाएंगी और उन पर विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत के आधार पर स्टालों का अलॉटमेंट होगा उन्होंने कहा कि व्यापार मेले में औद्योगिक ईकाइयों के स्टॉल के अलावा बुनकरों के स्टॉल, रक्षा प्रदर्शनी व फुड कोर्ट स्टॉल लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मेले में लगने वाले स्टॉल आकर्षक हो। इस मेले में बैंकों, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल तथा मनोरंजन के प्रबंध भी किये जायेंगे। स्टॉल अलॉटमेंट व जिला व्यापार मेले के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नगर निगम कार्यालय व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) कार्यालय, रोहतक में संपर्क किया जा सकता है। यह कार्यालय हिसार रोड़ स्थित जिला उद्योग केंद्र भवन में है इस अवसर पर नगराधीश मोहित महराना, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार, एमएसएमई की सहायक निदेशक नीलिमा, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. कमल सैनी, एलडीएम अमित खत्री, डीपीसी आशा दहिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।