होली पर डीजे को लेकर हुई हत्या के दो मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

होली पर डीजे को लेकर हुई हत्या के दो मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक पुलिस ने रामगोपाल कालोनी मे डीजे को लेकर हुई कहासुनी मे युवक तुलाराम पर चाकू से वार कर हत्या की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे मुख्य आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को कल पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा। मामलें की गहनता से जांच जारी है 08 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि रामगोपाल कालोनी निवासी युवक लड़ाई-झगडे में घायल होकर मृत अवस्था मे पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल हुआ है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक युवक की पहचान तुलाराम पुत्र कल्लु निवासी हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) हॉल रोहतक के रुप मे हुई। मृतक तुलाराम के भाई भूपेन्द्र की शिकायत के आधार पर थाना अर्बन एस्टेट मे मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तुलाराम अपने भाई भूपेन्द्र के साथ सैक्टर-5 मे झोपडी डाल कर रहता है। होली के दिन तुलाराम अपने भाई के साथ अपनी बहन के पास रामगोपाल कालोनी मे गया हुआ था। जहां गली मे डीजे बज रहा था। तुलाराम की डीजे बजाने वाले लडके रोनक के साथ डीजे को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर रोनक ने तुलाराम पर चाकू से वार कर दिया। चाकू लगने से तुलाराम गिर गया रोनक ने पत्थर उठाकर तुलाराम को मारे। रौनक के दोस्तो ने भी तुलाराम के साथ मारपीट की। चाकू लगने से घायल हुए तुलाराम को पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया। जंहा डाक्टर द्वारा तुलाराम को मृत घोषित कर दिया शव को पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनो के हवाले किया गया 09 मार्च को वारदात में शामिल रहे मुख्य आरोपी रोनक पुत्र रफिक मोहम्मद निवासी उतर प्रदेश हाल रामगोपाल कॉलोनी, रोहतक व उसके साथी अमन पुत्र प्रताप निवासी मुंढलाना जिला पानीपत हाल गॉव बोहर रोहतक को गिरफ़्तार किया गया है।

Leave a Reply