वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी है। बिजेन्द्र दलाल सरकार की योजनाओं , कार्यों और लोगों की समस्याओं को लेकर आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं। रविवार को बिजेन्द्र दलाल ने परनाला गांव और निजामपुर रोड पर स्थित कॉलोनियों में लोगों से सीधा संवाद किया। वरिष्ठ भाजपा नेता बिजेन्द्र दलाल का लोगों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत भी किया। बिजेन्द्र दलाल ने लोगों के साथ बैठकर अपनत्व भाव से उनका कुशलक्षेम पूछा । सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों के भाव भी जाने। बिजेन्द्र दलाल ने लोगों को बताया कि हरियाणा सरकार ने हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया है। मजदूर से लेकर छोटे व्यापारी के लिए भी बीमा योजनाएं सरकार ने शुरू कर रखी है। उन्होंने कहा कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए काम किया है। रोजगार देने के साथ स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद सरकार दे रही है। गरीब परिवार की लड़कियों की शादी के लिए भी सरकार मदद करती है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक एक दाना एमएसपी पर खरीदने का काम सरकार करती है। ऑनलाईन प्रणाली से भ्रष्टाचार पर काबू पाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है जिससे प्रदेश के हर वर्ग को लाभ हो रहा है। इस मौके पर रामकरण राठी, रणबीर राठी, सुभाष, भल्लू, रामचन्द्र राव, सत्यनारायण, फूलसिंह, जगबीर, कप्तान, बागे, जयभगवान, आजाद, जागे, मंजीत, जयबीर, शुभम, सचिन काजला, दयानन्द, गोगल,सौचंद राठी, जीते , सुरेश सैनी, हवा सिंह, नफे सिंह, बिजेन्द्र, गजेन्द्र, बलबीर, संदीप और सुमित समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।