वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विद्यालय सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छात्रों के सर्वाङ्क्षगण विकास में स्कूल प्रबंधन की अहम भूमिका है। सरकार शिक्षा के क्षेत्र मेंं सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में छात्रों को घर से स्कूल तक सुगम व सुरक्षित आवागमन और स्कूल में सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए स्कूल से लेकर जिला स्तर तक विद्यालय सुरक्षा समिति गठित की हुई है। सभी विद्यालय सुरक्षा समिति अपने-अपने स्तर पर अपना कार्य पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ करें और नियमों की अनुपालना के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत करें। डी सी ने कहा कि अभिभावकों को भी स्कूल की गतिविधियों के बारे में निरंतर बताते रहें।
डीसी ने परिवहन को विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए परिवहन, शिक्षा और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से स्कूल वाहनों की जांच करें। स्कूल बसों में नियुक्त स्टॉफ प्रशिक्षित होना चाहिए। स्कूल बस पर हेल्प लाइन नंबर जरूर लिखे हुए हों। बस व स्कूलों भवनों मेंं फायर सेफ्टी उपकरण चालू हालत में हो। सभी छात्रों के पास फोटोयुक्त पहचान पत्र होने चाहिए। अभिभावक का संपर्क नंबर फोटो युक्त पहचान पत्र जरूर लिखवाएं। स्कूल बस का रूट ऐसे निर्धारित होना चाहिए कि पहला छात्र व अंतिम छात्र फीमेल न हो।
डीसी ने कहा कि अभिभावक भी यह देखें कि अपने बच्चें को सुरक्षित वाहन में ही स्कूल भेजें। प्राइवेट वाहन मेंं भी बच्चें बैठाते समय यह सुनिश्चित करें वाहन की हालात ठीक है, ड्राइवर अनुभवी है, वाहन में सीटिंग केपेसिटी से ज्यादा बच्चे नहीं है। स्कूल प्रबधंन भी प्राइवेट वाहनों पर विशेष नजर रखें। ऐसे प्राइवेट वाहन जो सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का अनुकरण नहींं कर रहे हैं, ऐसे वाहनों में छात्रों का आवागमन न होने दें। यह अभिभावक के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन की भी जिम्मेदारी है ।
डीसी ने कहा कि छात्रों के सर्वांगिण विकास केलिए शारीरिक और मानसिक विकास भी महत्वपूर्ण है। स्कूल मेंं छात्रों को पोक्सो एक्ट, कानूनी साक्षरता, यातायात के नियमों, गुड टच-बैड टच, इंटरनेट व मोबाइल के दुष्प्रभाव, अच्छे नागरिक की जिम्मेदारी, अच्छे विषयों पर बोलने के लिए प्रेरित करने सहित सरल जीवन की अन्य सामान्य जानकारियों से भी निरंतर अवगत कराना जरूरी है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा, एएसपी भारती डबास,डीईओ राजेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ मनोज कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।